Covid Case in School: जयपुर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। स्कूली बच्चों में (कोविड-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जयपुर में एक बार फिर स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 6 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग अब बच्चों के कॉन्टैक्ट में आने वाले लोगों की सैम्पलिंग करने की बात कह रहा है। पिछले एक सप्ताह में कोरोना केस की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन सबसे चिंता की बात यह है कि कोरोना अब बच्चों को निशाना बना रहा है। हाल ही में राजधानी जयपुर की एक निजी स्कूल के 12 बच्चे पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब राजधानी जयपुर में अलग-अलग स्कूलों के 6 बच्चे और पॉजिटिव मिले हैं।
24 घंटों में 17 नए केस आए सामने Covid Case in School
ऑफलाइन क्लासेस हुई शुरू Covid Case in School
150 केसों में से जयपुर के 100 से ज्यादा एक्टिव केस Covid Case in School
क्या प्रदेश में तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। राजस्थान में फिलहाल 150 से ज्यादा एक्टिव केसेस हैं. इनमें 100 से ज्यादा एक्टिव केस सिर्फ राजधानी जयपुर में हैं। इसमें भी 20 से ज्यादा स्कूली बच्चे हैं। कुछ दिन पहले जयपुर के 12 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले थे।ऐसे में चिंता का विषय यह है कि बच्चों के लगातार पॉजिटिव होने का क्या कारण क्या है? बच्चे कोरोना से ग्रसित हो रहे हैं तो स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर बाध्य क्यों नहीं किया जा रहा है। सीएमएचओ की टीम ने स्कूल से कुल 185 बच्चों सैंपल लिए गए थे, ऑफलाइन क्लासें बंद करवाने के आदेश दिए। स्वास्थ्य विभाग का कहना था कि संक्रमित पाए गए सभी छात्र एसिमटोमैटिक हैं।