Hindi News / Indianews / Cricket World Cup 2023 Schedule Crickets Mahakumbh Has Started 48 Matches Of The World Cup Will Be Played In 10 Cities Know The Schedule

Cricket World Cup 2023 Schedule: हो गया किक्रेट महाकुंभ का आगाज, 10 शहरों में खेले जाएंगे विश्व कप के मुकाबले

India News (इंडिया न्यूज़), Criket World Cup 2023 Schedule: विश्व कप 2023 के आगाज में अब कुछ ही वक्त बचा है। चंद घंटों में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के टीम आमने-सामने होगी। साथ ही इस मुकाबले से टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी। बता दें कि, वनडे विश्व कप का यह 13वां संस्करण होगा। भारत में आयोजित […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Criket World Cup 2023 Schedule: विश्व कप 2023 के आगाज में अब कुछ ही वक्त बचा है। चंद घंटों में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के टीम आमने-सामने होगी। साथ ही इस मुकाबले से टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी। बता दें कि, वनडे विश्व कप का यह 13वां संस्करण होगा। भारत में आयोजित हो रहा यह टूर्नामेंट अलग-अलग शहरों के 10 स्टेडियम में खेला जाएगा। जानें इस वर्ल्ड कप से जुड़ी सभी डिटेल्स

1. विश्व कप में कितनी टीमें ले रही हैं हिस्सा?

इस बार विश्व कप में 10 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और नीदरलैंड्स की टीमें शामिल हैं।

2.कब से कब तक खेले जाएंगे विश्व कप के मुकाबले?

विश्व कप के मुकाबले 5 अक्टूबर यानी आज से शुरू हो रहे है। वहीं 19 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा। यानी कुल 46 दिन तक यह टूर्नामेंट चलता रहेगा। सभी मैचों के लिए दो समय निर्धारित किया गया है। दिन में होने वाले मुकाबले सुबह 10.30 बजे शुरू होंगे। तो वहीं डे-नाइट मुकाबलों की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी।

3.विश्व कप में कितने मुकाबले खेले जाएंगे और क्या है फॉर्मेट?

पूरे विश्व कप में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। सबसे पहले राउंड रॉबिन मुकाबले होंगे। इस दौरान एक टीम बाकी सभी 9 टीमों से एक-एक मैच खेलेगी। बता दे कि, जिन चार टीमों के पास सबसे ज्यादा अंक होंगा, वे टीमें विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचेगी। दो सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

4. किन-किन वेन्यू पर खेले जाएंगे विश्व कप मैच?

भारत के 10 शहरों में मैच आयोजित किए जाएंगे। इनमें दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, हैदराबाद और धर्मशाला, शामिल हैं।

5. कहां देखें विश्व कप मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग?

वर्ल्ड कप 2023 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। वहीं टीवी पर विश्व कप मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं।

6. क्या रिजर्व डे भी रखे गए हैं विश्व कप के मैच?

बता दें कि, दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। निर्धारित मैच की तारीख के अगले दिन रिजर्व डे रखे गए हैं।

7. इस बार क्या अलग?

इस विश्व कप में टीमों की संख्या पिछले विश्व कपों के मुकाबले काफी कम रखी गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि शुरुआती दो वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम इस बार वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है। वेस्टइंडीज की टीम इस बार क्वालिफाई नहीं कर पाई थी।

8. कहां खेले जाएंगे विश्व कप सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले?

विश्व कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं, सेमीफाइनल मुकाबले ईडन गार्डंस, कोलकाता और वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेले जाएंगे।

9. कब और कहां होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत?

यह महा-मुकाबला 14 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे शुरू होगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मुकाबला आयोजित होगा।

10. विश्व कप की मेजबानी में इस बार क्या है अनोखी बात?

यह पहली बार है जब भारत अकेले वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले 1987, 1996 और 2011 में भारत ने दक्षिण एशियाई देशों के साथ मिलकर विश्व कप की संयुक्त मेजबानी की थी।

Read More: 

 

Tags:

cricketICCodi world cup 2023WC 2023WC 2023 newsWC 2023 updatesworld cup 2023क्रिकेट वर्ल्ड कप अपडेट्सवनडे वर्ल्ड कप 2023वर्ल्ड कप 2023वर्ल्ड कप न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue