इंडिया न्यूज, गाजियाबाद।
Crime In Ghaziabad : गाजियाबाद में एक दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा पंप कर्मचारियों पर गोलियां चलाकर लूट का मामला सामने आया है। यह घटना मसूरी थानाक्षेत्र के गोविंदपुरम सी-ब्लाक की है। जहां दो बाइकों पर आए तीन बदमाशों ने गोलियां चलाकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 25 लाख की नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

जानकारी अनुसार मसूरी थानाक्षेत्र के डासना में इंडियन आयल का पेट्रोल पंप है। सोमवार दोपहर लगभग 1:30 बजे पेट्रोल पंप के कर्मचारी पप्पू कुमार कामत और सन्नी शुक्ला तीन दिन का 25 लाख रुपये कैश लेकर गोविंदपुरम स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा कराने जा रहे थे। Crime In Ghaziabad

पेट्रोल पंप का मैनेजर रितेश कुमार और एक अन्य कर्मचारी ऋषभ शर्मा दूसरी बाइक पर उनके पीछे-पीछे आ रहे थे। जैसे ही कर्मचारी गोविंदपुरम बी-ब्लाक में पहुंचे तो स्प्लेंडर व अपाचे बाइक पर तीन बदमाश आए।

बदमाशों ने अपने चेहरे को कपड़े से ढका हुआ था। बदमाशों ने ओवरटेक करके कैश लेकर जा रहे कर्मचारियों की बाइक रुकवा ली और कैश से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। Crime In Ghaziabad

वहीं वारदात की जानकारी देते हुए एसएसपी पवन कुमार ने कहा कि तीन बदमाशों द्वारा पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 25 लाख रुपये कैश लूटने की सूचना मिली है।

बदमाशों द्वारा तीन राउंड गोलियां भी चलाई गईं। घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच समेत तीन टीमें गठित कर दी गई हैं। बदमाशों को ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। Crime In Ghaziabad

Read More :  Halal Meat Controversy : कर्नाटक में अब हिजाब के बाद नया विवाद, एक हिंदू दक्षिणपंथी गुट छेड़ेगा अभियान, जानें पूरा मामला?

Also Read : जानिए कौन है Brajesh Pathak जिन्हें योगी सरकार 2.0 में बनाया गया डिप्टी सीएम

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube