Hindi News / Indianews / Crime News 2 Girls Came Stealthily To Neighborhood Left A Blue Bucket On Roadside And Disappeared As Soon As People Looked Out In Morning They Started Crying Loudly There Was Screaming All Around

मोहल्ले में चुपके से आई 2 लड़की, सड़क किनारे नीली बाल्टी रख हो गई गायब, सुबह झांकते ही दहाड़े मारकर रोने लगे लोग, चारों ओर मची चीख पुखार

Crime News: अंबिकापुर में एक मां ने अपने नवजात को बाल्टी में भरकर मोहल्ले में फेंक दिया। नवजात शाम से रात तक बाल्टी में ही रहा।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Crime News: उत्तर प्रदेश के अंबिकापुर से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, पूरा मामला ये है कि, अंबिकापुर में एक मां ने अपने नवजात को बाल्टी में भरकर मोहल्ले में फेंक दिया। नवजात शाम से रात तक बाल्टी में ही रहा। अगली सुबह जब लोगों को शक हुआ तो उन्होंने बाल्टी के अंदर देखा। मामला बौरीपारा से सामने आया है। मोहल्ले की महिलाओं ने बताया कि एक दिन पहले शाम को उन्होंने बस्ती में दो युवतियों को देखा था। यह बाल्टी उनके हाथ में थी। लेकिन किसी को उनका चेहरा याद नहीं है।

क्या है पूरा मामला?

सुबह उन्होंने बाल्टी देखी और उसके बाद अंदर देखा तो नवजात का शव पड़ा था। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर आई और नवजात के शव को कब्जे में लेकर आसपास पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने नवजात के शव को बाल्टी समेत अपने कब्जे में ले लिया। यह बाल्टी सुभाष कॉन्वेंट स्कूल के पास स्थित एक कॉलोनी में मिली। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि बीती शाम मोहल्ले में आई दो युवतियां यह बाल्टी लेकर आई थीं। इसके बाद बाल्टी को मोहल्ले के किनारे कूड़े के ढेर के पास फेंक दिया। लेकिन किसी ने यह उम्मीद नहीं की थी कि कूड़े की जगह उसके अंदर बच्चे का शव होगा।

‘सीने पर गोली चलाई..’, वक्फ बिल को लेकर PM मोदी पर भड़के ओवैसी, पूछ डाले तीखे सवाल

Crime News (अंबिकापुर में मोहल्ले में नीली बाल्टी में मिला नवजात बच्चा)

इस जादुई नुस्खे ने डॉक्टरों को भी कर दिया हैरान! बालों का झड़ना होगा खत्म, 30 दिन में सिर पर उगेंगे नए बाल

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज किया चेक

पुलिस ने पास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें उन्हें दो युवतियां स्कूटी पर जाती नजर आईं। अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है। कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसे रात में कूड़े के ढेर से दुर्गंध आ रही थी। उसे आज तक ऐसी दुर्गंध कभी नहीं आई थी। अगली सुबह उसे पता चला कि यह दुर्गंध सड़ी हुई लाश की थी, तो उसके होश उड़ गए।

मेलोनी ने कर ली पुतिन के दुश्मन के साथ दोस्ती, तय हुई 2 अरब मिलियन डॉलर की डील

Tags:

crime news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue