Hindi News / Indianews / Crime News Bodies Of A Boy And A Girl Were Found Hanging From A Tree In Deer Park In South West District Of Delhi

पार्क में पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव, देखते ही थर-थर कांपने लगा गार्ड, मंजर देख पुलिस के भी उड़ गए होश

Crime News: दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले के डियर पार्क में एक लड़के और लड़की का शव पेड़ से लटका मिला। दिल्ली पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Crime News: दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले के डियर पार्क में एक लड़के और लड़की का शव पेड़ से लटका मिला। दिल्ली पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। आगे की जांच जारी है। पार्क में अचानक लड़का और लड़की का शव मिलने से स्थानीय लोग भी हैरान रह गए। वहां के सिक्योरिटी गार्ड ने सबसे पहले दोनों के शव पेड़ पर मिलने की जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?

इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस का बयान सामने आया है। जिसमें बताया गया है कि आज सुबह 06:31 बजे बलजीत सिंह (उम्र 35 वर्ष, निवासी हौज खास गांव, दिल्ली, जो डियर पार्क, हौज खास, दिल्ली में डिस्ट्रिक्ट पार्क में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करते हैं) ने पीसीआर कॉल करके एक लड़के और लड़की के पेड़ की टहनी से लटके होने की सूचना दी। कॉल मिलते ही पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। पेड़ से लटके लड़के और लड़की की पहचान हो गई है। मृतक युवक का नाम दीपक है और उसकी उम्र 21 साल है और वह दिल्ली के पिलंजी गांव की झुग्गी नंबर 5, मकान नंबर 1711 में रहता था।

शादी के 2 हफ्ते बाद ही रच दी पति की हत्या की साजिश, ‘शगुन’ में मिले पैसों से किराये पर लिया कॉन्ट्रैक्ट किलर

Crime News (दिल्ली के डियर पार्क में पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव)

प्यार एक ऐसा रोग जिसमें सरहदो को किया पार, पाकिस्तानी युवती का भारतीय प्रेमी से मिलने का जुनून, जानते है किस मोड़ पर शुरू हुई ये कहानी

मृतक के भाई ने कही ये बात

मृतक के भाई गणेश ने बताया कि दीपक कल दोपहर करीब 2:00 बजे घर से निकला था। दीपक लोधी कॉलोनी में एक पिज्जा शॉप में काम करता था। लड़की की उम्र 18 साल है और उसका नाम सिरजना है। लड़की मकान नंबर 172, गली नंबर 1, छतरपुर एन्क्लेव, फेज II, छतरपुर, दिल्ली की रहने वाली है। उसकी बहन सपना ने बताया कि सिरजना पिछले तीन दिनों से हुमायूंपुर गांव, एसजेई में अपनी मौसी के पास रह रही थी। वह कल दोपहर करीब 2:00 बजे काम के लिए छतरपुर एन्क्लेव वापस जाने के इरादे से अपनी मौसी के घर से निकली थी।

पुलिस ने पाया कि लड़के ने काली टी-शर्ट और नीली जींस पहन रखी थी और लड़की ने हरे रंग की ड्रेस पहन रखी थी दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि क्राइम टीम को निरीक्षण के लिए बुलाया गया है और शवों को मोर्चरी भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाही जारी है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

अब इस इस्लामिक देश ने इजरायल पर आसमान से बरसाई मौतें, डर के मारे थर-थर कांपने लगी सेना, Netanyahu-Trump के छूट गए पसीने

Tags:

crime newsdelhi news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue