ADVERTISEMENT
होम / देश / पति बना हैवान…4 साल के बेटे के सामने फाड़ दिया मां का गला, फिर बाप के नाम पर लगाया भद्दा कलंक!

पति बना हैवान…4 साल के बेटे के सामने फाड़ दिया मां का गला, फिर बाप के नाम पर लगाया भद्दा कलंक!

BY: Preeti Pandey • LAST UPDATED : November 7, 2024, 11:31 am IST
ADVERTISEMENT
पति बना हैवान…4 साल के बेटे के सामने फाड़ दिया मां का गला, फिर बाप के नाम पर लगाया भद्दा कलंक!

Husband Killed Wife: पति बना हैवान…4 साल के बेटे के सामने फाड़ दिया मां का गला

India News (इंडिया न्यूज), Husband Killed Wife: पति, पत्नी और 4 साल का बच्चा। खुशहाल परिवार। पति-पत्नी दोनों ही सब्जी बेचकर अपना गुजारा करते थे। लेकिन पति को अपनी पत्नी पर विवाहेतर संबंध का शक हुआ और एक खौफनाक घटना घटी। बीच सड़क पर एक महिला की लाश पड़ी है। शरीर पर खून ही खून है। सड़क पर खून बिखरा पड़ा था। महिला की लाश के पास एक आदमी बैठा है जिसकी गर्दन से खून बह रहा है। लाश के इर्द-गिर्द पुलिसकर्मी जमा हैं। ये सभी यहां हुई खौफनाक घटना की कहानी बयां कर रहे हैं।

आत्महत्या करने की कोशिश

5 नवंबर को रात 9.30 से 9.45 बजे के बीच कुलप्पा कॉलोनी रोड, जीवन भीम नगर। इस रोड पर एक खौफनाक घटना घटी। एक शख्स ने एक महिला का बेरहमी से गला रेत दिया और फिर खुद का गला काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की। यह देख स्थानीय लोग दंग रह गए। मृतक महिला का नाम संगीता है। और इस शख्स का नाम नागराजा है। ये दोनों कोई और नहीं बल्कि पति-पत्नी हैं। अवैध संबंध के संदेह ने साथ रह रहे दम्पति के बीच नफरत के बीज बो दिए थे।

लड़के के घर पहुंची युवती, किया ये चौंका देने वाला काम, कहा ‘गोलू तुम नहीं करोगे’, फिर दाव पे लगा दी जिंदगी

हैवान बन चुके पति ने कर दिया हमला

जी दरअसल दोनों पति-पत्नी सब्जी के कारोबार में थे। दंपत्ति का चार साल का बेटा भी है। ऐसे में हाल ही में पति नागराज को अपनी पत्नी संगीता पर अवैध संबंध का शक था। इसे लेकर अक्सर झगड़े होते रहते थे। लेकिन 5 नवंबर को दोनों पति-पत्नी मुरुगेश पाल्या स्थित अपने घर से कुलप्पा कॉलोनी स्थित अपने रिश्तेदार के घर आए थे। इस दौरान घर में शौचालय न होने की वजह से पत्नी दूर स्थित शौचालय में गई और वापस आ गई। तभी हैवान बन चुके पति नागराज ने चाकू से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया। विरोध करने पर उसने उसके हाथ की नस काट दी।

फिर उसने संगीता को जमीन पर पटक कर चाकू से उसका गला रेत कर हत्या कर दी और फिर खुद का गला रेत कर आत्महत्या करने की कोशिश की और शव के पास बैठ गया। मौके पर पहुंची जीवन भीम नगर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मृतक संगीता के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवी रमन अस्पताल भेज दिया गया है। पति-पत्नी में झगड़ा होना आम बात है, लेकिन बड़ी अजीब बात है कि यह झगड़ा हत्या तक पहुंच जाए। मां मर गई, पिता जेल चला गया, चार साल का मासूम अनाथ हो गया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

हाय रे कलियुग, सड़क पर वीडियो बना रही थी इन्फ्लुएंसर, फिर 10 साल के लड़के ने कि ये घिनौनी हरकत जान कर चौंक उठेंगे आप!

Tags:

husband killed wifeindianewslatest india newsLove StoryNewsindiaShocking Newstoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT