Hindi News / Indianews / Cyclone Hamoon Meteorological Departments Warning Regarding Cyclone Hamoon These Places Will Be Affected

Cyclone Hamoon: चक्रवात हामून को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, इन जगहों पर होगी बारिश

India News (इंडिया न्यूज), Cyclone Hamoon: भारत के मौसम विभाग (IMD) द्वारा चक्रवात की संभावना जताई गई है। बताया गया कि सोमवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव चक्रवात में तब्दील हो सकती है। वहीं चक्रवात बनने के बाद इस तूफान को ‘हामून’ नाम दिया जाएगा। यह नाम ईरान द्वारा दी गई […]

BY: Shanu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Cyclone Hamoon: भारत के मौसम विभाग (IMD) द्वारा चक्रवात की संभावना जताई गई है। बताया गया कि सोमवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव चक्रवात में तब्दील हो सकती है। वहीं चक्रवात बनने के बाद इस तूफान को ‘हामून’ नाम दिया जाएगा। यह नाम ईरान द्वारा दी गई है।

आईएमडी ने बताया कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर गहरा दबाव पिछले छह घंटों से है। जो कि 13 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर और उत्तरपूर्व की ओर बढ़ गया। जिसके कारण केरल में भारी बारिश देखने को मिली है। इसके अलावा देश के किसी भी हिस्से में असर देखने को नहीं मिला है।

देश में किस पार्टी के पास है सबसे ज्यादा मुस्लिम सांसद ? पहले स्थान पर है कांग्रेस, दूसरे नंबर पर है ये पार्टी, नाम जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

Cyclone Hamoon

बांग्लादेश तट को करेगा पार

मौसम विभाग द्वारा कहा गया कि दबाव के अगले कुछ घंटों के दौरान ये चक्रवाती तूफान के रुप में तबदील हो सकता है। साथ ही 25 अक्टूबर की शाम तक खेपूपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने की भी संभावना जताई गई है।

केरल में भारी बारिश

मौसम विभाग द्वारा सोमवार को तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं, ओडिशा , मिजोरम और मणिपुर में भी तेज बारिश की संभावना है। इसके अलावा 24 अक्टूबर को त्रिपुरा और असम में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। जिसके बाद 25 अक्टूबर को नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में भी तेज बारिश हो सकती है।

अधिकारियों को दिए निर्देश

पीटीआई के मुताबिक ओडिशा सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिया है। वहीं भारी बारिश की चेतावनी के कारण निचले इलाकों से लोगों को बाहर निकालने का आदेश दिया गया है। मौसम विज्ञानिकों द्वारा कहा गया कि यह चक्रवात ओडिशा तट से लगभग 200 किमी दूर समुद्र में आगे बढ़ेगा। इस दौरान अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है।

Also Read:

Tags:

Bay of Bengalcyclonic stormIndia Meteorological Departmentindian-womens-hockey-team-beat-australia-in-semi-finalsOdishaTamil naduweather newsWeather todayओडिशाकेरलचक्रवाती तूफानतमिलनाडु
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue