संबंधित खबरें
महाराष्ट्र फतह के बाद फिर से चुनावी तैयारी में जुटे Fadnavis, शरद पवार ने सीधे CM को कर दिया कॉल, राज्य की राजनीति में अभी नहीं थमा है तूफान
GST Council Meeting Highlights: कौड़ियों के दाम में मिलेंगी ये चीजें, निर्मला सीतारमण के इस फैसले से खुशी से उछल पड़े सभी वर्ग के लोग
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
विपक्ष के लगातार अमित शाह पर किए जा रहे हमलों का बीजेपी ने निकाला तोड़, पार्टी जल्द शुरू करेगी ये काम, कांग्रेस और सपा की उड़ने वाली है नींद
'वीटो लगाने की अनुमति नहीं देगा…' जाने बिना नाम लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश की लगा दी क्लास?
India News ( इंडिया न्यूज़ ) Cyclone Michaung Alert : इन दिनों कई राज्यों में आप देख रहे होंगे ठंड के साथ भारी बारिश अपना कहर बरपा रही है। इसके पीछे की वजह चेन्नई में साइक्लोन मिचौंग। इसका खतरा लगातार हमारी ओर बढ़ रहा है। जिसका असर भी दिखना शुरु हो गया है। मौसम विभाग (IMD) की ओर से इसे लेकर अगले 12 घंटे के दौरान चेन्नई और उत्तरी तमिलनाडु के तट पर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है। चक्रवात के कारण पुडुचेरी, कराईकल और यानम के इलाकों के स्कूल कुछ दिनों के लिए बंद रहेंगे। मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान मिचौंग को लेकर कहा है कि 5 दिसंबर की दोपहर के दौरान नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच आंध्र के तट को पार करने की आशंका जाताई है।
आशंका है कि ये तूफान आज यानी सोमवार (4 दिसंबर) को तमिलनाडु के तटवर्ती तट से टकरा सकता है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बताया था कि वह चक्रवात ‘मिचौंग’ को लेकर देश के पूर्वी तटीय राज्यों की सरकारों के साथ निरंतर संपर्क में बने हुए हैं। साइक्लोन को देखते हुए ही साउथ सेंट्रल रेलवे ने 144 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।
#WATCH | Tamil Nadu: As cyclone 'Michaung' approaches Chennai coast, accompanied by heavy rainfall, several trains are delayed and a few have been cancelled.
(Visuals from Egmore Railway Station) pic.twitter.com/5SfV1Xr81L
— ANI (@ANI) December 4, 2023
आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार चक्रवाती तूफान मिचौंग 4 दिसंबर को सुबह 5:30 बजे पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी तमिलनाडु के तटों पर केंद्रित था। सुपर चक्रवाती तूफान के रूप में 5 दिसंबर की दोपहर के दौरान उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने, तेज होने और नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच बापटला के करीब पार करने की संभावना है।
Cyclonic Storm Michaung lay centered over Westcentral & adjoining Southwest Bay of Bengal off south Andhra Pradesh and adjoining north Tamil Nadu coasts at 0530 hrs on 4th December. Likely to move north-northwestwards, intensify & cross between Nellore and Machilipatnam close to… pic.twitter.com/7jl92KDvhH
— ANI (@ANI) December 4, 2023
आईएमडी का कहना है कि 90-100 किमी/घंटा से लेकर 110 किमी/घंटा तक की अधिकतम निरंतर तेज हवा के साथ गंभीर चक्रवाती तूफान आने की संभावना हो रही है। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार तूफान इस समय बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर है, जो पिछले 6 घंटों में 9 किमी/घंटा की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।
#WATCH | Tamil Nadu: Trees uproot, rainwater enters the residential area as strong winds, accompanied by rainfall, lash parts of Chennai.
(Visuals from Thirumullaivoyal-Annanur area) pic.twitter.com/LTGDKJZF4t
— ANI (@ANI) December 4, 2023
खबर एजेंसी पीटीआई एजेंसी के मुताबिक, पीएम मोदी ने इस तुफान और इससे बचाव को लेकर अपडेट लिया है। पीएम ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं से राहत और बचाव प्रयासों में शामिल होने और स्थानीय प्रशासन की मदद करने का भी आग्रह किया। पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में चुनावी जीत पर अपने संबोधन में कहा,”चक्रवात ‘मिचौंग’ पूर्वी तटीय क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है. केंद्र सरकार निरंतर राज्य सरकारों के संपर्क में है और उनकी मदद कर रही है।”
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इससे पहले दिन में चक्रवात ‘मिचौंग’ से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी से बात किया है। साथ ही हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
आपको बता दें, चेन्नई से 250 किमी दक्षिणपूर्व, नेल्लोर से 380 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व, मछलीपट्टनम से 500 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में है। वहीं तूफान के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और आज दोपहर तक आंध्र के तट के पास तीव्र होने की संभावना जताई है। सुबह आईएमडी ने कहा था कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव चक्रवात मिचौंग में तब्दील हो गया है, जिससे आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों के लिए खतरा पैदा हो गया है। अब कई क्षेत्रों में डर है।
#WATCH | Tamil Nadu: Amid severe water logging due to heavy rainfall in Chennai city, Thillai Ganga Nagar Subway in Alandur has been closed. pic.twitter.com/jnQYVuJ9a1
— ANI (@ANI) December 4, 2023
चक्रवात ‘माइचौंग’ के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए प्रसाशन की ओर से बड़ा फैसला लिया है। इसके करीब आते ही पुडुचेरी के तटीय इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है
Section 144 imposed on coastal areas of Puducherry as cyclone 'Michaung' approaches
Read @ANI Story | https://t.co/EfJScQJWwg#Section144 #Puducherry #Michaungcyclone pic.twitter.com/9MCMDr7U5u
— ANI Digital (@ani_digital) December 4, 2023
चक्रवाती तूफान मिचौंग बहुत पास चुका है। लेकिन क्या आप इस ‘मिचौंग’ शब्द का मतलब जानते हैं। दरअसल यह नाम म्यांमार ने दिया है। इसकाअंग्रेजी में उच्चारण मिगजॉम है। इसकी मतलब लचीलापन और ताकत को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.