India News, (इंडिया न्यूज), Dalbir Singh Deol: पंजाब के जालंधर से एक दिल दहला देने वाली ख़बर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। जिसमें बताया गया था कि पंजाब के पुलिस उपाधीक्षक दलबीर सिंह देयोल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के 60 घंटे बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस उपाधीक्षक और ऑटोरिक्शा चालक के बीच झड़प हुई थी। जिसमें चालक ने गुस्से में आकर डीएसपी की हत्या कर दी। दलबीर सिंह देयोल को साल 2000 में अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया था।

  • डीएसपी की सर्विस पिस्तौल से हुई हत्या
  • साल 2000 में अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया था

क्या है पूरा मामला

पुलिस के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया गया कि दलबीर ऑटो चालक को घर छोड़ने को कह रहे थें। जिसके लिए चालक ने मना कर दिया। जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरु हो गया। झगड़े के बीच डीएसपी की सर्विस पिस्तौल निकल गई। जिससे ऑटो चालक ने डीएसपी की हत्या कर दी। जालंधर के पुलिस आयुक्त स्वप्न शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने ऑटोरिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस ने दी जानकारी

उन्होंने बताया कि दोनों के बीच के झगड़े का सीसीटीवी फुटेज निकाल लिया गया है। जिसके आधार पर चालक की गिरफ्तारी हुई है। इस घटना को लेकर ए-डीसीपी बलविंदर सिंह रंधावा ने बताया था कि  “शव के सिर पर बाहरी चोट का निशान है। हम आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। जिससे हमारा मानना है कि मौत के कारण पर कुछ प्रकाश पड़ेगा।”

Also Read:-