ADVERTISEMENT
होम / देश / जिंदा हो गई मरी हुई महिला, गांव वालों को सुनाई कलयुग के यमराज के कारनामों की कहानी

जिंदा हो गई मरी हुई महिला, गांव वालों को सुनाई कलयुग के यमराज के कारनामों की कहानी

BY: Babli • LAST UPDATED : September 21, 2024, 8:48 am IST
ADVERTISEMENT
जिंदा हो गई मरी हुई महिला, गांव वालों को सुनाई कलयुग के यमराज के कारनामों की कहानी

Dead Woman Get Alive

India News (इंडिया न्यूज़), Dead Woman Get Alive: मध्य प्रदेश के जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक मरी हुई महिला जिंदा हो गई। अंतिम संस्कार के बाद महिला को जीवित देखकर लोग हैरान रह गए। इतना ही नहीं, मरने के बाद जीवित हुई इस महिला ने अपनी मौत का कारण भी बताया और यमराज की पूरी कहानी भी बताई। महिला की मौत और यमराज की कहानी सुनने के बाद लोगों के होश उड़ गए।

  • कहां का है मामला ?
  • सरपंच, ने यमराज बनकर निकाले पैसे

Raha ने सबसे पहले रणबीर कपूर को पापा नहीं, बल्कि इस शख्स का लिया था नाम, मॉमी Alia Bhatt ने फोन में कर लिया था कैद

कहां का है मामला ?

उमरिया के अमरपुर की कुसुमी बाई कोल कलेक्टर धरेंद्र कुमार जैन के पास पहुंची। कलेक्ट्रेट में उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, पंचायत के रिकॉर्ड में कुसुम बाई मृत थी। उसका अंतिम संस्कार बाकायदा किया गया, जिसके लिए सरकारी योजना से पैसे भी निकाले गए। मृत कुसुम बाई को जीवित देखकर लोग हैरान रह गए, तो उसने अपनी मौत और यमराज की पूरी कहानी बताई।

सरपंच, ने यमराज बनकर निकाले पैसे

कुसुम बाई कोल के मुताबिक, पंचायत के सरपंच और सचिव ने यमराज बनकर उसे मारने की साजिश रची। सरकारी योजनाओं की राशि हड़पने के लिए दोनों ने कुसुम बाई को कागजों में मृत घोषित कर दिया। जीवित कुसुमबाई का अंतिम संस्कार कर दिया गया और अंत्येष्टि सहायता राशि भी निकाल ली गई। मानपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली पंचायत के सरपंच और सचिव ने मिलकर उसकी संबल योजना की राशि निकाल ली। जब कुसुमबाई को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो गया तो उसने पूछताछ शुरू की। तब उसे पता चला कि सरपंच और सचिव ने उसे कागजों में मृत घोषित कर दिया है। कुसुमबाई ने मामले की शिकायत की है। कलेक्टर ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

आनन-फानन में Ajay Devgn और Kajol के बेटे युग को ले जाना पड़ा अस्पताल, वीडियो आया सामने

Tags:

India newsMadhya Pradeshumariaमध्यप्रदेश

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT