India News

असम बीजेपी सांसद के आवास पर लटका मिला शव, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

India News (इंडिया न्यूज़), Death In BJP MP Residence, असम: असम के बीजेपी सांसद राजदीप रॉय के सिलचल स्थित आवास से बीते दिन शनिवार, 26 अगस्त की शाम को एक शव बरामद हुआ। सांसद के आवास पर 10 साल के लड़के की बॉडी लटकी मिली है। अपनी मां और बहन के साथ वह सांसद के आवास पर ही रहता था। असम पुलिस के हवाले से इसकी जानकारी दी गई है।

असम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिलचल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, लड़के का नाम भी राजदीप रॉय है और 5th में था। लड़के की मां कुछ साल पहले बच्चों की बेहतर शिक्षा देने के लिए सिलचर आई थी। बीजेपी सांसद रॉय के घर पर वह घरेलू सहायिका के तौर पर काम किया करती हैं।

पुलिस को लगा रहा आत्महत्या का मामला

बीजेपी सांसद राजदीप रॉय को मामले की जानकारी मिलने के बाद वह घर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया को बताया कि जिस कमरे में नाबालिग लड़के की बॉडी मिली थी वो अंदर से बंद था। पुलिस ने जब गेट तोड़ा तो लड़का बेसुध हालत में था। जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। मगर तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जानकारी दी कि ये आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस को परिवार के सदस्यों ने बताया कि वो वीडियो गेम खेलने के लिए वह फोन मांग रहा था। फोन मिलने पर वह नाराज था। हालांकि, मौत की वजह पर उन्होंने संदेह जाहिर किया है।

मैं आत्महत्या मामले को लेकर नहीं हूं निश्चित

वहीं, बीजेपी सांसद ने इसपर रहा, “आरंभिक जांच इशारा करती है कि ये आत्महत्या का मामला हो सकता है। मगर मैं इस बारे में निश्चित नहीं हूं। मैंने जिले के कप्तान से बात की है और उनसे मामले की पूरी तरह से जांच करने की बात कही है।” बीजेपी सांसद राजदीप रॉय ने कहा, “मैंने उसकी हैंडराइटिंग देखी थी और कुछ समय उससे बात भी की थी। ये मौत मेरे लिए व्यक्तिगत नुकसान है और मेरा परिवार हैरान है।”

Also Read: 

Akanksha Gupta

Recent Posts

पेट में आई सूजन दे रही है इस गंभीर बीमारी का संकेत, तुरंत करा लें जांच नहीं तो जान देकर करना पड़ सकता है भुगतान

Stomach Cancer: दुनियाभर में पेट का कैंसर एक गंभीर विषय है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों…

6 minutes ago

Sambhal News: गिरफ्तारी से डरे संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क, FIR रद्द करवाने पहुंचे हाईकोर्ट

India News (इंडिया न्यूज), Sambhal News: संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के निरक्षण…

34 minutes ago