India News (इंडिया न्यूज़), Death In BJP MP Residence, असम: असम के बीजेपी सांसद राजदीप रॉय के सिलचल स्थित आवास से बीते दिन शनिवार, 26 अगस्त की शाम को एक शव बरामद हुआ। सांसद के आवास पर 10 साल के लड़के की बॉडी लटकी मिली है। अपनी मां और बहन के साथ वह सांसद के आवास पर ही रहता था। असम पुलिस के हवाले से इसकी जानकारी दी गई है।
असम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिलचल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, लड़के का नाम भी राजदीप रॉय है और 5th में था। लड़के की मां कुछ साल पहले बच्चों की बेहतर शिक्षा देने के लिए सिलचर आई थी। बीजेपी सांसद रॉय के घर पर वह घरेलू सहायिका के तौर पर काम किया करती हैं।
बीजेपी सांसद राजदीप रॉय को मामले की जानकारी मिलने के बाद वह घर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया को बताया कि जिस कमरे में नाबालिग लड़के की बॉडी मिली थी वो अंदर से बंद था। पुलिस ने जब गेट तोड़ा तो लड़का बेसुध हालत में था। जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। मगर तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जानकारी दी कि ये आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस को परिवार के सदस्यों ने बताया कि वो वीडियो गेम खेलने के लिए वह फोन मांग रहा था। फोन मिलने पर वह नाराज था। हालांकि, मौत की वजह पर उन्होंने संदेह जाहिर किया है।
वहीं, बीजेपी सांसद ने इसपर रहा, “आरंभिक जांच इशारा करती है कि ये आत्महत्या का मामला हो सकता है। मगर मैं इस बारे में निश्चित नहीं हूं। मैंने जिले के कप्तान से बात की है और उनसे मामले की पूरी तरह से जांच करने की बात कही है।” बीजेपी सांसद राजदीप रॉय ने कहा, “मैंने उसकी हैंडराइटिंग देखी थी और कुछ समय उससे बात भी की थी। ये मौत मेरे लिए व्यक्तिगत नुकसान है और मेरा परिवार हैरान है।”
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज़),Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर शहर में अनीता चौधरी हत्याकांड के बाद…
India News (इंडिया न्यूज) Sitamarhi Raid: सीतामढ़ी के मेहसौल थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते…
British Soldiers Caught Having Sex: ब्रिटेन से एक चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने राजधानी में बढ़ते…
Khesari Lal Yadav and Akanksha Puri: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार माने जाने वाले खेसारी इन…
India News (इंडिया न्यूज), Political Turmoil: छत्तीसगढ़ में लॉन्च हुए शराब ऐप ‘मनपसंद’ को लेकर राजनीति…