India News, (इंडिया न्यूज), Delhi AQI: दिल्ली- NCR की हवा हर दिन अपना रंग बदल रही। इस वक्त पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे और शीतलहर ने चलना तो मुश्किल कर ही दिया है। साथ ही दिल्ली-NCR को खराब वायु से अब तक छुटकारा नहीं मिला है। एक तरफ ठंड तो दूसरी ओर खराब वायु ने दिल्ली- NCR में लोगों को रहना मुहाल कर रखा है। हालांकि आज यहां हवा की हालत में थोड़ी बहुत सुधार हुई है। खबर एजेंसी ANI की मानें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) आज 100 से 200 के बीच है।
Also Read:-
Delhi Air Pollution: Air of Delhi NCR is improving, know today’s AQI level