संबंधित खबरें
‘केंद्रीय अर्धसैनिक बल, CISF और पुलिस के जवान पैसे लेते हैं तो…’ रिश्वत लेने वालों पर CM Mamata ने ये क्या कह दिया?
चलती बस से कूदी लड़की, बस में फैली यौन शोषण की…महिला के मेडिकल से हुआ बड़ा खुलासा
UP के इन 5 जगहों में नहीं लगेगा कोई फोन कॉल, CM Yogi के इस फैसले से ‘खास समुदाय’ की हो गई खटिया खड़ी
यूपी में भेड़िया के बाद बाघ का आतंक! हमले में किसान को उतारा मौत के घाट
पहले फाड़े कपड़े, तोड़ दिए दांत और आंखे, फिर मार-मार कर किया अधमरा, महिला के साथ बदमाशों ने की सारे हदें पार
CM Yogi का बड़ा तोहफा, Vikrant Massey की The Sabarmati Report को किया टैक्स फ्री
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Airport: भारी बारिश के कारण हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली में भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके कारण आज कई कंपनियों की उड़ानों का संचालन बाधित रहने वाला है। एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी कंपनियों ने पहले ही अपनी कई उड़ानें रद्द करने की जानकारी दे दी है।
दरअसल, भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 में छत गिरने से ये समस्याएं सामने आई हैं। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, छत का एक हिस्सा गिरने से छह लोग घायल हो गए हैं। छत का एक हिस्सा गिरने से टैक्सियों समेत कई कारों को नुकसान पहुंचा है। इसके कारण दिल्ली एयरपोर्ट की कुछ गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। खासकर टर्मिनल-1 से प्रस्थान कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया गया है और चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं।
Terminal 1 Incident pic.twitter.com/Dv9Sir5l4p
— Delhi Airport (@DelhiAirport) June 28, 2024
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों को भी स्थिति के बारे में जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दिल्ली एयरपोर्ट ने बताया है कि आज सुबह से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण टर्मिनल-1 पर पुराने डिपार्चर फोरकोर्ट की छतरी का एक हिस्सा करीब 5 बजे गिर गया। कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। आपातकालीन विभाग के कर्मचारी प्रभावित लोगों को चिकित्सा सहायता और अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं।
इसमें आगे बताया गया है कि इस घटना के कारण टर्मिनल-1 से सभी प्रस्थान फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी चेक-इन काउंटर भी बंद कर दिए गए हैं। एयरपोर्ट ने एक अलग अपडेट में इंडिगो की उड़ानों के बारे में बताया है। इसमें बताया गया है कि आज दोपहर 2 बजे तक टर्मिनल-1 से रवाना होने वाली इंडिगो और स्पाइसजेट की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
विमानन कंपनी इंडिगो ने भी एक्स पर अपडेट शेयर किया है। इंडिगो के मुताबिक, भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट आंशिक रूप से बंद है। टर्मिनल-1 से रवाना होने वाली और टर्मिनल-1 पर पहुंचने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। कंपनी ने अपने ग्राहकों को वैकल्पिक उड़ान चुनने या पूरा रिफंड पाने का विकल्प दिया है। इसके लिए इंडिगो ने एक लिंक शेयर किया है और लिखा है कि वह इस बारे में अपडेट देता रहेगा।
#6ETravelAdvisory – Due to heavy rains, #DelhiAirport is partially closed, and all flights to/from Terminal 1 stand cancelled. For alternate flight options or a full refund, please visit https://t.co/6643rYe4I7. We'll continue to keep you updated.
— IndiGo (@IndiGo6E) June 28, 2024
#TravelAdvisory – Heavy rains in Delhi may result in flight delays to and from #Delhiairport today. Guests are advised to check the status of their flights (https://t.co/wPKs88wrht) before heading to the airport and keep sufficient time in hand in view of heavy traffic on the…
— Air India (@airindia) June 28, 2024
बता दें कि, टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एयर इंडिया ने आशंका जताई है कि दिल्ली में भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें बाधित हो सकती हैं। कंपनी ने यात्रियों के लिए एक लिंक शेयर किया है, जिसमें उन्हें अपनी उड़ानों की स्थिति जांचने का निर्देश दिया गया है। एयर इंडिया ने यात्रियों से कहा है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति जांच लें और पर्याप्त समय लेकर निकलें, क्योंकि सड़कों पर काफी ट्रैफिक हो सकता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.