India News(इंडिया न्यूज),Delhi: (दीपक राना) एक तरफ जहां दिल्ली को मॉडर्न सड़क देने का दावा किया जाता है तो दूसरी तरफ दिल्ली के रोहिणी इलाके की सड़क दुर्दशा का दंश झेलने को मजबूर है। रोहिणी सेक्टर 24 और 25 के डिवाइडर पर जगह जगह सड़कों पर बने गड्ढे इसी का उदाहरण बन रहे हैं। लेकिन शासन और प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित नहीं हो रहा है।
बदहाली का दंश झेल रही है कई इलाकों की सड़क
राजधानी दिल्ली को हाई टेक सड़क देने के बड़े बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन ये तमाम दावे उस समय खोखले साबित हो जाते हैं, जब दिल्ली के कई इलाकों की सड़क बदहाली का दंश झेल रही है। कुछ ऐसी ही तस्वीर दिल्ली के रोहिणी इलाके में भी देखने को मिल रही है।
दरअसल रोहिणी सेक्टर 24 और 25 का डिवाइडर रोड अपने हाल पर आंसू बहा रहा है। हालात ये है कि सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि अगर आप इस सड़क से गुजरेंगे तो ये जरूर सोचेंगे कि इस सड़क में गड्ढे है या फिर फिर गड्ढों में सड़क है।
ट्रैफिक जाम और हादसे
आपको बता दें कि ये सड़क दिल्ली देहात को रिठाला मेट्रो स्टेशन से जोड़ती है, साथ ही मधुबन चौक होते हुए ये सड़क नेताजी सुभाष प्लेस की ओर पहुंचती है। इस सड़क पर हजारों वाहन हर रोज यहाँ से गुजरते है, बावजूद इसके सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि अक्सर यहाँ ट्रैफिक जाम लगा रहता है और कई बार हादसे भी देखने को मिलते है। यहाँ से गुजरने वाले हर वाहन चालक पर हादसे का डर सताता रहता है। जरूरत है कि इस सड़क की ठीक किया जाए, ताकि यहां से गुजरने वाले लोग सुरक्षित यात्रा तय कर सकें।
कब तक सुधारेगी सड़कों की सूरत
गौरतलब है कि राजधनी दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है और इस जाम के मुख्य कारणों में से एक है जर्जर पड़ी सड़कें। दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 और 25 के डिवाइडर की तस्वीर इसी दर्द को बयां कर रही है। आपको बता दें कि रिठाला मेट्रो स्टेशन पर करते ही इस सड़क की जर्जर हालत बनी हुई है, जो कि बवाना विधानसभा के अंतर्गत आता है। लिहाजा अब देखना लाजमी होगा कि शासन और प्रशासन का ध्यान इस ओर कब तक आकर्षित होता है, ताकि इस सड़क की सूरत को सुधारा जा सके।
ये भी पढ़े-
- PM Modi Open Letter: PM Modi ने लिखा देशवासियों के नाम खुला पत्र, BJP शासन की गिनाई उपलब्धियां और जताया आभार
- Weather Update: कई राज्यों में बर्फबारी, बारिश की चेतावनी; उत्तराखंड में तूफान का येलो अलर्ट जारी