Delhi Bomb Threat: दिल्ली के दो CRPF स्कूलों और चार जिला अदालतों में बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई है. द्वारका, पटियाला हाउस, रोहिणी और साकेत कोर्ट को मेल के ज़रिए धमकी दी गई है.बम की धमकी मिलने के बाद साकेत कोर्ट परिसर को तुरंत खाली करा लिया गया. सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. किसी भी संभावित खतरे का पता लगाने के लिए एक बड़ी पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता और बम खोजी कुत्तों को घटनास्थल पर तैनात किया गया.
Bomb Threat Received at Saket Court, Delhi!#bombthreat #bomb #delhi pic.twitter.com/CpU5E2jeMU
— Arpit Marwah (@arpitmarwah93) November 18, 2025
तलाशी जारी
रोहिणी और पटियाला हाउस कोर्ट में भी तलाशी अभियान जारी है. आरोपी जसीर बिलाल उर्फ दानिश की पेशी से पहले राष्ट्रीय जाँच एजेंसी पटियाला हाउस कोर्ट में तलाशी ले रही है. मंगलवार सुबह, दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले, जिससे हड़कंप मच गया. हालांकि, गहन जांच के बाद, यह पता चला कि धमकी झूठी थी और उसमें किसी भी प्रकार की धमकी नहीं थी.
VIDEO | Delhi: Visuals from Dwarka Court, one of the four district courts that received bomb threats. More details are awaited.
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/54emi1O9An
— Press Trust of India (@PTI_News) November 18, 2025
यह घटना मंगलवार सुबह करीब 9 बजे तब सामने आई जब दिल्ली के प्रशांत विहार और द्वारका स्थित सीआरपीएफ स्कूलों को एक साथ ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. कॉल के तुरंत बाद, दिल्ली अग्निशमन सेवा और स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई.
धमकी के बाद, दोनों स्कूलों को तुरंत खाली करा लिया गया और गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों स्कूलों की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. प्रारंभिक जाँच के आधार पर, इसे एक अफवाह घोषित किया गया.