India News (इंडिया न्यूज़), Delhi CM Residence Controversy: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। आवास रेनोवेशन मामले में मामला दर्ज होने के बाद आप नेता अरविंद केजरीवाल की लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहें हैं। इसी बीच सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर प्रतिक्रिया दिया है।
उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी घबराए हुए हैं और यह उनकी घबराहट दिखाता है। ये पहली जांच नहीं है, अब तक 50 से ज्यादा जांच करा चुके हैं। उन्होंने मेरे खिलाफ 33 से अधिक मामले दर्ज किए हैं। वे पिछले 8 साल से जांच कर रहे हैं लेकिन कुछ नहीं मिला। इसलिए इन्होंने नई जांच शुरू की है, इसमें भी कुछ नहीं मिलने वाला।”
बता दें, इस मामले को लेकर तमाम नेता अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी बीच दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी का नाम आम आदमी पार्टी रखने वाले अब आम आदमी को लूट रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार व घोटाला करने वाली सरकार है।
वहीं इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “भ्रष्टाचार में लिप्त AAP की सरकार मुख्यमंत्री कार्यलाय से लेकर उनके नीचे मंत्री के नाम अलग-अलग घोटालों में है… किंगपिन अभी बाहर है चाहे फिर वह शराब घोटाले का हो या शीश महल का, यह “SHHHHH” का शोर बहुत आएगा। ‘श’ से शराब हो या ‘श’ से शीशमहल इसका शोर और गूंज होगी। इसके पीछे भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी।”
सीबीआई द्वारा केजरीवाल के पीडब्ल्यूडी को सीएम आवास के नवीनीकरण से संबंधित सभी कागजातों को जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके लिए 3 अक्टूबर का समय दिया गया है। वहीं बुधवार को इस ख़बर के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा कि ”अब तक इन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 50 से ज्यादा केस किए और जांच कराई। किसी में कुछ नहीं निकला। इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा। बीजेपी चाहे जितनी मर्जी जांच करवा ले अरविंद केजरीवाल आम आदमी के हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कसम खाई है, वह भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाकर रहेंगे। इसके लिए हर कीमत चुकाने को तैयार हैं।”
Also Read:
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…
India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…