Delhi CM Residence Controversy: आवास रेनोवेशन मामले पर बोले सीएम केजरीवाल, कहा-प्रधानमंत्री मोदी घबरा गए हैं, उनकी घबराहट दिखती है

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi CM Residence Controversy: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। आवास रेनोवेशन मामले में मामला दर्ज होने के बाद आप नेता अरविंद केजरीवाल की लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहें हैं। इसी बीच सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर प्रतिक्रिया दिया है।

उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी घबराए हुए हैं और यह उनकी घबराहट दिखाता है। ये पहली जांच नहीं है, अब तक 50 से ज्यादा जांच करा चुके हैं। उन्होंने मेरे खिलाफ 33 से अधिक मामले दर्ज किए हैं। वे पिछले 8 साल से जांच कर रहे हैं लेकिन कुछ नहीं मिला। इसलिए इन्होंने नई जांच शुरू की है, इसमें भी कुछ नहीं मिलने वाला।”

बीजेपी नेताओं का बयान

बता दें, इस मामले को लेकर तमाम नेता अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी बीच दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी का नाम आम आदमी पार्टी रखने वाले अब आम आदमी को लूट रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार व घोटाला करने वाली सरकार है।

वहीं इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “भ्रष्टाचार में लिप्त AAP की सरकार मुख्यमंत्री कार्यलाय से लेकर उनके नीचे मंत्री के नाम अलग-अलग घोटालों में है… किंगपिन अभी बाहर है चाहे फिर वह शराब घोटाले का हो या शीश महल का, यह “SHHHHH” का शोर बहुत आएगा। ‘श’ से शराब हो या ‘श’ से शीशमहल इसका शोर और गूंज होगी। इसके पीछे भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी।”

50 से ज्यादा केस दर्ज (Delhi CM Residence Controversy)

सीबीआई द्वारा केजरीवाल के पीडब्ल्यूडी को सीएम आवास के नवीनीकरण से संबंधित सभी कागजातों को जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके लिए 3 अक्टूबर का समय दिया गया है। वहीं बुधवार को इस ख़बर के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा कि ”अब तक इन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 50 से ज्यादा केस किए और जांच कराई। किसी में कुछ नहीं निकला। इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा। बीजेपी चाहे जितनी मर्जी जांच करवा ले अरविंद केजरीवाल आम आदमी के हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कसम खाई है, वह भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाकर रहेंगे। इसके लिए हर कीमत चुकाने को तैयार हैं।”

Also Read:

 

 

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

ट्रेन में सो रहा था यात्री और तभी…शख्स ने पार कर दी हैवानियत की सारी हदें, तस्वीरें और वीडियो देख दहल जाएगा कलेजा

इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…

4 minutes ago

सड़ने लगी है किडनी, कोने-कोने में जम गया है मैल? अनहोनी होने पहले हो जाएं सावधान, वरना होगा ऐसा हाल!

Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…

20 minutes ago

क्या आने वाले समय राष्ट्रपति बनेंगे एलन मस्क? इस सवाल का ट्रंप ने दिया ऐसा जवाब, हिल गए बाकी देश

ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…

40 minutes ago

दक्षिण अमेरिकी देश में हुआ जयपुर जैसा अग्निकांड, हादसे में 30 से ज़्यादा लोगों की हुई मौत, जाने कैसे हुई दुर्घटना

अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…

2 hours ago