Hindi News / Indianews / Delhi Counting Rahul Gandhi Planning Aap Congress Alliance With Arvind Kejriwal Sandeep Dikshit Revealed On Delhi Government

इधर अपनी हालत देख कांग्रेस में मचा रोना-पिटना, उधर Rahul Gandhi ने किसके साथ कर ली सेटिंग? सामने आई सारी प्लानिंग

Delhi Election Results: Rahul Gandhi की पार्टी कांग्रेस की हालत बहुत खराब चल रही है। इस बीच AAP Congress की सेटिंग सामने आई है।

BY: Utkarsha Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), AAP Congress After Delhi Election Result: दिल्ली के चुनावी नतीजे आज आने वाले हैं। शुरुआती काउंटिंग राउंड में बीजेपी के प्रत्याशियों ने बढ़त बनाई हुई है। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी तगड़ी टक्कर दे रही है लेकिन कांग्रेसियों को अपनी हालत पर रोना ही आ जाएगा। इस घमासान के बीच राहुल गांधी की एक प्लानिंग सामने आई है, जिससे बीजेपी का सारा गेम पलट सकता है। इस प्लानिंग को कांग्रेस के दिग्गज नेता ने खुद ही लीक कर दिया है। जिस पर अभी केजरीवाल की ओर से रिएक्शन तो बाकी है लेकिन मालूम होता है कि अंदर ही अंदर सीक्रेट सेटिंग हो गई है।

दरअसल, कांग्रेस की प्लानिंग को लेकर खुलासा किया है कांग्रेस के दिग्गज नेता संदीप दीक्षित ने, जो नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भी हैं। उन्होंने एएनआई से बातचीत के दौरान कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की संभावनाओं की हिंट दे डाली है। उन्होंने चुनाव नतीजों से एक दिन पहले ही कह दिया कि अगर दिल्ली में गठबंधन की स्थिति बनती है तो आखिरी फैसला आलाकमान का होगा। जीत की पूरी उम्मीद जताते हुए उन्होंने कहा कि ‘मतगणना बाकी है, देखते हैं क्या होता है। जल्द ही सारी स्थित सबके सामने आ जाएगी’। संदीप दीक्षित के मुंह से अगर गठबंधन की बात निकली है तो संभव है कि केजरीवाल और राहुल गांधी की इस पर सीक्रेट बात जरूर हुई होगी।

‘देश में कुछ लोग औरंगजेब को आदर्श मानने लगे हैं …’, विपक्ष पर जमकर भड़के राजनाथ सिंह, दे डाली बड़ी चेतावनी

Rahul Gandhi

Delhi Election Results से पहले अरविंद केजरीवाल को मिला सबसे बड़ा सरप्राइज, गेट के बाहर कौन खड़ा मिला? सामने आया Video

बता दें कि एक वक्त पर कांग्रेस का सहारा ले चुके केजरीवाल 2025 के चुनावों कैंपेन के दौरान राहुल गांधी पर आक्रामक रहे। उनका एक पोस्टर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें AAP के मुताबिक बेइमान नेताओं की लिस्ट में राहुल गांधी भी शामिल थे। केजरीवाल ने चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन से भी दूरी बना ली थी। ऐसे में अगर इन दोनों पार्टियों का गठबंधन हुआ तो दिल्ली का खेल तगड़ा हो जाएगा।

Delhi Election Results: बीजेपी के लिए इज्जत का सवाल है ये सीट, केजरीवाल ने सेंध लगाने को प्लान्ट किया फायरब्रांड नेता

Tags:

Delhi Election 2025Delhi Election ResultDelhi Election Result 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue