Delhi Crime: राजधानी दिल्ली का सुल्तानपुरी कांड पूरी तरह से अभी तक सुलझा भी नहीं है कि एक और वारदात से सबको हौरान कर दिया है। दरअसल, राजधानी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में 19 साल की एक लड़की को एक शख्स ने जबरदस्ती कार में खींचने की कोशिश की है। सिर्फ इतना ही नहीं शख्स ने लड़की को तेजाब फेंकने की धमकी भी दी है।
आपको बता दें कि दिल्ली के पांडव नगर इलाके से सामने आए इस सनसनीखेज मामले में एक कार सवार व्यक्ति ने पर इस बात का आरोप लगया है कि एक 19 साल की लड़की को उसने कार में खींचने का प्रयास किया है। लड़की ने कार में बैठने से इंकार किया तो युवक ने उसे एसिड अटैक की धमकी दी है। हालांकि लड़की ने किसी तरह से खुद को बचा लिया।
Delhi Crime
जानकारी दे दें कि इस दौरान लड़की को कुछ चोटें भी आई हैं। जिसका प्राथमिक इलाज किया गया है। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है। साथ ही मामले की छानबीन में जुटी हुई है।