Delhi Crime News: शादीशुदा शख्स ने मैट्रिमोनियल साइट पर महिला से ठगे 15 लाख

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Delhi Crime  News: दिल्ली पुलिस ने (Matrimonial Site) शादी डॉट कॉम (Shaadi.com) के जरिए एक महिला से 15 लाख रुपए (rupees 15 lakhs) से अधिक की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक राजीव सिंह (accused Rajeev Singh) नाम के आरोपी ने पोर्टल पर खुद को तलाकशुदा सिंगल पिता के रूप में बताया था।

इसी के साथ कथित तौर पर उसने कहा था कि वह यूके में रहता है और  सिंगल है। शादी डॉट कॉम के जरिए महिला के संपर्क में आने के बाद दोनों अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नियमित रूप से चैट करने लगे।

आरोपी राजीव ने कुरियर से महिला को भेजे महंगे गिफ्ट

शादीशुदा शख्स ने मैट्रिमोनियल साइट पर महिला से ठगे 15 लाख

राजीव सिंह (accused Rajeev Singh) ने कुरियर से महिला को महंगे तोहफे दिए। कुछ दिन बाद खुद को कथित तौर पर राजीव सिंह (Rajeev Singh) की सहयोगी बताने वाली एक महिला ने पीड़ित महिला को फोन किया।

उसने खुद को कूरियर कंपनी का कर्मचारी बताकर मुख्य आरोपी द्वारा भेजे गए महंगे तोहफे देने के बदले उत्पाद शुल्क और अन्य आरोपों की आड़ में पीड़िता से रुपयों की मांग की। इस तरह पीड़ित के बैंक खाते से जालसाजों द्वारा उपलब्ध करवाए गए चार अलग-अलग बैंक खातों में कुल 15, 18,280 रुपए कुल छह ट्रांजेक्शन के जरिये स्थानांतरित कर दिए गए। इसके बाद महिला को लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है और उसने पुलिस में शिकायत की। (Delhi Crime News)

महिला की शिकायत के बाद सामने आया फर्जीवाड़ा, इस तरह दबोचा

पुलिस ने जांच में पाया कि जिन बैंक खातों के विवरण में पैसा जमा किया गया था वह पैसा जसोला अपोलो व सरिता विहार में एक शाखा वाले बैंक में स्थानांतरित किया गया था। पूछताछ करने पर सामने आया कि खाता राजीव सिंह नाम से रजिस्टर्ड है, लेकिन बताया गया पता सत्यापन के दौरान फर्जी पाया गया। आगे की जांच के बाद, आरोपी की लोकेशन जैतपुर के सुदूर इलाके में पाई गई। इसी आधार पर छापा मारकर राजीव को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी से सिम कार्ड, मोबाइल बरामद व दो एटीएम बरामद

पुलिस ने आरोपी के पास से सिम कार्ड और एक मोबाइल फोन और अलग-अलग खातों के दो एटीएम बरामद किए हैं। पूछताछ में राजीव सिंह (Rajeev Singh) ने खुलासा किया कि पहले वह मिठाई की दुकान में काम करता था और फिर एक कूरियर कंपनी में फील्ड बॉय के रूप में काम करने लगा। इस दौरान वह धोखेबाजों के संपर्क में आया और फिर कम समय में अधिक पैसा कमाने की योजना बनाई।

(Delhi Crime News)

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

 

India News Desk

Recent Posts

यूपी के इस जिले में खूंखार जानवर का आतंक खत्म, पकड़ा गया तेंदुआ; गांव वालों ने ली राहत की सांस

India News (इंडिया न्यूज़),Lakhimpur Kheri News:  उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी जिले के लोगों ने अब…

2 mins ago

उज्जैन में देर रात निकली बाबा महाकाल की सवारी, गोपाल मंदिर में अद्भुत हरि-हर मिलन

India News (इंडिया न्यूज),MP News: उज्जैन में कार्तिक माह की बैकुंठ चतुर्दशी की अर्ध रात्रि…

5 mins ago

औरंगाबाद में सदर अस्पताल के एम्बुलेंसकर्मी ने जिंदा मरीज को सड़क किनारे छोड़ा, मौत के बाद मचा हड़कंप

India News (इंडिया न्यूज), Aurangabad News: बिहार के औरंगाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने…

10 mins ago