संबंधित खबरें
Mahakumbh:महाकुंभ में विश्व हिन्दू परिषद की बैठक, हिन्दुओं के मंदिरों और वफ्क बोर्ड की जमिनों पर हुई चर्चा
चार टन लाल मिर्च पाउडर वापस मंगाएगी पतंजलि, ग्राहकों को पैसे भी लौटाएगी बाबा रामदेव की कंपनी
ममता कुलकर्णी ने जिस अखाड़े से ली दीक्षा उसे पहले हीन भाव से देखते थे लोग, 2014 की इस घटना की वजह से मिला सम्मान
गणतंत्र दिवस परेड पर 'डबल साइड जैकेट' का आतंक, पुलिस ने खोली तीसरी आंख, जानें गर्म कपड़े पहनने वालों पर क्यों होगी पैनी नजर?
जेब में शक्तिवर्धक कैप्सूल, साथ में 20 साल छोटा आशिक, फिर पति के सीने पर बैठकर कर डाला ऐसा काम… शर्मशार हो गई इंसानियत
पूरे भारत में सस्ते हुए अमूल के दूध, जानें अब कितने में मिलेगा 1 लीटर दूध
नई दिल्ली (4 miscreants gang-raped a woman) साउथ ईस्ट दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में एक विदेशी मूल की महिला का अपहरण करके उसके साथ सामूहिक तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
पीड़िता की उम्र करीब 21 साल है, जो अपनी डेढ़ साल की बेटी के साथ विकासपुरी इलाके में किराए के मकान में पिछले कुछ समय से रह रही है। पीड़िता के मुताबिक वह अपने पति के साथ दिल्ली आई हुई है क्योंकि पति का इलाज दिल्ली में चल रहा है।
दरअसल ये मामला 23 फरवरी का है म्यांमार मूल की एक महिला ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई और एक ऑटो चालक सहित उसके चार अन्य साथियों पर अपहरण करके दुष्कर्म करने आरोप लगाया है। पुलिस के द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार सामूहिक दुष्कर्म की घटना रविवार की बताई जा रही है।
जब एक ऑटो चालक ने उस म्यांमार मूल की महिला को बहला-फुसलाकर अपने ऑटो में बैठाया और उसके बाद एक कपड़े को उसके नाक के सामने रख दिया, जिससे महिला बेहोश हो गई। होश आने के बाद पीड़िता ने अपने आप को एक कमरे में पाया, जहां वो ऑटो ड्राइवर सहित उसके चार अन्य साथी मौजूद थे। जिसके बाद उन चारों ने पूरी रात एक-एक करके पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के दौरान पीड़िता के साथ मारपीट भी की गई।
हालांकि, उसी दौरान दो अन्य सिख युवकों ने उस महिला को अकेले हालत में देखकर उसे अपने साथ लेकर गए और अपने घर में उसे भोजन कराया और जरूरी मदद भी की। उन्हीं दोनों युवकों ने उस पीड़िता से उसके घर का पता पूछकर उसे वेस्ट दिल्ली स्थित विकासपुरी में उसके घर तक पहुंचाया।
आरोप के मुताबिक उन आरोपियों की तलाश की जा रही है और इसके साथ ही पीड़िता के द्वारा दर्ज बयान के आधार पर उन आरोपियों को तलाशने, क्राइम लोकेशन की तलाश करने सहित अन्य फॉरेंसिक जांच के दौरान तमाम सबूतों को खंगालने के लिए हमारी टीम काम कर रही है।
ये भी पढ़ें- Delhi Politics: गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुचें मनीष सिसोदिया, आज दोपहर होगी केस की सुनवाई
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.