India News (इंडिया न्यूज़), CA Exam 2024: दिल्ली उच्च न्यायालय ने आईसीएआई सीए मई परीक्षा 2024 को स्थगित करने की याचिका को खारिज कर दिया है। जिसके बाद अब सीए इंटर और फाइनल की परीक्षाएं चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा अपने तय समय पर ही आयोजित होंगी। अब एग्जाम शेड्यूल में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट मे इस संबंध में 27 छात्रों ने याचिक दायर की थी और मांग की थी कि लोकसभा चुनावों को देखते हुए परीक्षाएं आगे बढ़ा दी जानी चाहिए। इसी मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।

उच्च न्यायालय ने क्या कहा?

दरसअल, इन छात्रों ने दिल्ली उच्च न्यायालय ने याचिका दायर करते हुए कई तर्क रखे थे। जिनमें कहा था कि चुनावों के दौरान ट्रांसपोर्ट से लेकर दूसरे मामलों में तमाम तरह की समस्याएं आती हैं। इसलिए इस दौरान परीक्षा आयोजित नहीं होनी चाहिए। जिसके जवाब में अदालत ने सभी तर्कों को खारिज करते हुए कहा है कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि चुनावों के समय परीक्षाएं आयोजित न की जाएं। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान न केवल तारीखें बदलने से इंकार कर दिया बल्कि याचिकर्ताओं के वकील की तरफ से दिए जा रहे तर्कों पर उन्हें फटकार भी लगायी।

Luxury Trains: ऐसी 5 शानदार ट्रेन यात्राएं, जो आपकी जीवन भर की यात्रा का वादा करती हैं

तय समय पर होगी परीक्षा

छात्रों के वकील के अनुसार ये सबसे कठिन परीक्षओं में से एक हैं और लाउड स्पीकर आदि चलने से पढ़ाई में समस्या होती है। जिसके बाद अदालत ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव की वजह से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे कैंडिडे्स का सीए बनने का कोई फायदा नहीं है। कोर्ट ने आगे कहा कि इस फैसले से 4 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स प्रभावित होंगे। साथ ही कुछ स्टूडेंट्स द्वारा फेस की जा रही समस्याओं को आधार बनाकर बाकी सभी कैंडिडेट्स के लिए समस्या नहीं खड़ी की जा सकती। दिल्ली हाई कोर्ट की बेंच ने ये भी कहा कि अगर आप परीक्षा देने के लिए खुद को तैयार नहीं पाते हैं या कोई समस्या महसूस कर रहे हैं तो एग्जाम न दें। परीक्षा के शेड्यूल में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा, ये तय तारीख पर ही आयोजित होंगे।

Mor Pankh Ke Niyam: घर की किस दिशा में मोर पंख रखने से होता है धन लाभ, जानिए मोर पंख से जुड़े वास्तु शास्त्र के ये नियम