इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Delhi Jahangirpuri Violence Case: बीते शनिवार हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा के बाद अब तक पुलिस और क्राइम ब्रांच का एक्शन जारी है। पुलिस अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और बाकियों की तलाश कर रही है। इस बीच आरोपी सोनू की मां आशिया का बयान आया है। बता दें कि सोनू वही शख्स है जिसका गोली चलाते समय वीडियो वायरल हुआ था।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस के पास बीते शनिवार को हुई हिंसा के करीब सौ वीडियो हैं। इन वीडियो की मदद से एक-एक शख्स की पहचान बेनकाब की जा रही है जो दिल्ली को दंगों की आग में झोंकने की साजिश में शामिल थे।
वहीं इस मामले में सोनू की मां आशिया का कहना है कि सोनू ने गुस्से में आकर किसी से पिस्टल छीनकर चलाई थी। उन्होंने यह भी दावा किया है कि इस गोलीबारी में किसी को चोट नहीं लगी थी। मां का कहना है कि ‘हिंदू और मुस्लिम लड़ाई हो रही थी, मेरा बेटा रोजा खोलने जा रहा था। उसने किसी से पिस्टल छीनकर गुस्से में इसे चलाया, लेकिन किसी को चोट नहीं लगी’। सोनू की मां ने आगे कहा कि अभी वह डर की वजह से कहां भाग गया है, किसी को नहीं पता कि बेटा कहां गया है। मां ने कहा कि अब तक सोनू घर नहीं आया है वहीं पुलिस ने उसके दूसरे बेटे सलीम चिकना को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सलीम हिंसा में शामिल नहीं था।
जहांगीरपुरी मामले में दिल्ली पुलिस ने शुरूआत में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें जाहिद, अंसार, शहजाद मुख्त्यार, मोहम्मद अली, आमेर, अक्षर, नूर आलम, असलम, जाकिर, अकरम, इम्तियाज, मोहम्मद अली और आहिर शामिल हैं। शाम होते-होते दिल्ली पुलिस ने और भी चेहरों की पहचान की जिसमें जहांगीर पुरी जी ब्लॉक के रहने वाला सूरज, नीरज, सुकेन, सुरेश, सुजीत सरकार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है।
Delhi Jahangirpuri Violence Case
पुलिस ने जिन 21 लोगों को गिरफ्तार किया था उसमें असलम और अंसार भी शामिल थे। असलम पर भी गोली चलाने का आरोप है। इसके अलावा अंसार को तो पुलिस इस घटना का मास्टर माइंड बता रही है। दोनों मुख्य आरोपियों की पुलिस को एक दिन की रिमांड भी मिली थी।
Delhi Jahangirpuri Violence Case
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News (इंडिया न्यूज़)Skin Care Tips: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आना एक…
IPL 2025 Mega Auction KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।…
Air Pollution News: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली सरकार को निर्देश…
India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…
Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…