इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Delhi Jahangirpuri Violence Case: बीते शनिवार हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा के बाद अब तक पुलिस और क्राइम ब्रांच का एक्शन जारी है। पुलिस अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और बाकियों की तलाश कर रही है। इस बीच आरोपी सोनू की मां आशिया का बयान आया है। बता दें कि सोनू वही शख्स है जिसका गोली चलाते समय वीडियो वायरल हुआ था।

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस के पास बीते शनिवार को हुई हिंसा के करीब सौ वीडियो हैं। इन वीडियो की मदद से एक-एक शख्स की पहचान बेनकाब की जा रही है जो दिल्ली को दंगों की आग में झोंकने की साजिश में शामिल थे।

वहीं इस मामले में सोनू की मां आशिया का कहना है कि सोनू ने गुस्से में आकर किसी से पिस्टल छीनकर चलाई थी। उन्होंने यह भी दावा किया है कि इस गोलीबारी में किसी को चोट नहीं लगी थी। मां का कहना है कि ‘हिंदू और मुस्लिम लड़ाई हो रही थी, मेरा बेटा रोजा खोलने जा रहा था। उसने किसी से पिस्टल छीनकर गुस्से में इसे चलाया, लेकिन किसी को चोट नहीं लगी’। सोनू की मां ने आगे कहा कि अभी वह डर की वजह से कहां भाग गया है, किसी को नहीं पता कि बेटा कहां गया है। मां ने कहा कि अब तक सोनू घर नहीं आया है वहीं पुलिस ने उसके दूसरे बेटे सलीम चिकना को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सलीम हिंसा में शामिल नहीं था।

पुलिस ने सोनू की पत्नी को पूछताछ के लिए पकड़ा

  • बता दें कि हनुमान जयंती की शोभायात्रा में हुई हिंसा के मामले में धरपकड़ के बीच सोनू की पत्नी को पुलिस ने पूछताछ के लिए पकड़ लिया है। इसका विरोध करते हुए वहां लोगों ने आज पत्थरबाजी भी की थी।
  • बता दें कि गोली चलाने वाला आरोपी सोनू जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक में रहता है। गोली चलाने वाला आरोपी चिकन का काम करता है। आरोपी का भाई सलीम चिकना पुलिस की गिरफ्त में है। यह पूरा परिवार पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। फिलहाल सोनू पुलिस की पकड़ से फरार है।

अब तक ये लोग गिरफ्तार  (Delhi Jahangirpuri Violence Case)

जहांगीरपुरी मामले में दिल्ली पुलिस ने शुरूआत में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें जाहिद, अंसार, शहजाद मुख्त्यार, मोहम्मद अली, आमेर, अक्षर, नूर आलम, असलम, जाकिर, अकरम, इम्तियाज, मोहम्मद अली और आहिर शामिल हैं। शाम होते-होते दिल्ली पुलिस ने और भी चेहरों की पहचान की जिसमें जहांगीर पुरी जी ब्लॉक के रहने वाला सूरज, नीरज, सुकेन, सुरेश, सुजीत सरकार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है।

Delhi Jahangirpuri Violence Case

पुलिस ने जिन 21 लोगों को गिरफ्तार किया था उसमें असलम और अंसार भी शामिल थे। असलम पर भी गोली चलाने का आरोप है। इसके अलावा अंसार को तो पुलिस इस घटना का मास्टर माइंड बता रही है। दोनों मुख्य आरोपियों की पुलिस को एक दिन की रिमांड भी मिली थी।

Delhi Jahangirpuri Violence Case

READ ALSO: गाजियाबाद में 10 जून तक धारा-144 लागू, जुलूस या आम सभा के लिए लेनी होगी अनुमति Section-144 in Ghaziabad

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube