Delhi Jahangirpuri Violence Update दिल्ली हिंसा मामले में अब तक 20 गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल
- वीडियो में गोली चलाता दिखा शख्स, नहीं हो सकी पहचान
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Delhi Jahangirpuri Violence Update : 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के कारण इलाके में भारी तनाव का माहौल है। इस हिंसा और उपद्रव से जुड़े दर्जनों वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो में पथराव करती भीड़ के बीच में से एक युवक पिस्टल से फायरिंग करता दिख रहा है। इस शख्स ने नीले रंग का कुर्ता और टोपी पहनी हुई है। यह शख्स कौन है इस बारे में अब तक कुछ पता नहीं चल सका है।
अब तक कुछ 20 संदिग्ध किए जा चुके गिरफ्तार Delhi Jahangirpuri Violence Update
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने पहले 14 लोगों की पहचान कर गिरफ्तार किया था। इसके बाद 6 और लोगों की इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हिंसा के दौरान कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा में आठ पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक घायल हो गया।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें दो नाबालिग भी शामिल है। आज 14 लोगों को रोहिणी कोर्ट में दिल्ली पुलिस की ओर से पेश किया गया। Delhi Jahangirpuri Violence Update
हिंसा मामले में अंसार और असलम नाम के दो आरोपियों को रोहिणी कोर्ट ने 1 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है जबकि बाकी के 12 आरोपियों को 15 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
बता दें कि जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन शोभायात्रा पर पथराव के बाद दो समुदायों में हिंसा भड़क गई थी। दिल्ली पुलिस ने हिंसा मामले में आईपीसी की धाराओं 147, 148, 149, 186, 353, 332, 323, 427, 436, 307, 120 बी और 27 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर कर अब तक नौ आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। Delhi Jahangirpuri Violence Update
Read More : निशान सिंह में बचपन से ही था देश सेवा का जज्बा Nishan Singh Had The Spirit Of Service To The Country
Read More : Sirsa’s son Nishan Singh Martyr कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते सिरसा का सपूत निशान सिंह शहीद
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube