Hindi News / Indianews / Delhi Mayor Fb Hacked Delhi Mayor Becomes Victim Of Cyber Criminals Facebook Account Hacked

Delhi Mayor FB Hacked: साइबर अपराधियों की शिकार हुईं दिल्ली मेयर, फेसबुक अकाउंट हैक

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Mayor FB Hacked: साइबर अपराध तेजी से फल फूल रहा है। ना केवल आम लोग बल्कि बड़े-बड़े लोग भी इसके शिकार हो रहे हैं। अब दिल्ली की मेयर इसकी शिकार हो गई हैं। बता दें कि दिल्ली (Delhi MCD) की मेयर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने बीते शुक्रवार 15 दिसंबर को […]

BY: Reepu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Mayor FB Hacked: साइबर अपराध तेजी से फल फूल रहा है। ना केवल आम लोग बल्कि बड़े-बड़े लोग भी इसके शिकार हो रहे हैं। अब दिल्ली की मेयर इसकी शिकार हो गई हैं। बता दें कि दिल्ली (Delhi MCD) की मेयर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने बीते शुक्रवार 15 दिसंबर को यह दावा किया है कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक (FB Account Hack) किया गया है। इसकी जानकारी उन्होंने रात पौने नौ बजे अपने एक्स पोस्ट के माध्यम से दी। इसमें वो लिखती हैं कि  ”सभी को सूचित किया जाता है कि मैं कुछ दिनों से अपने फेसबुक पेज तक नहीं पहुंच पा रही हूं, इसे हैक कर लिया गया है। हम इसे यथाशीघ्र बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं। अगर मेरे फेसबुक पेज के माध्यम से कोई असामान्य गतिविधि होती है, तो कृपया इसके प्रति सचेत रहें।

अब तक हैक्ड है अकाउंट

थबर एजेंसी की मानें तो मेयर का फेसबुक अकाउंट चार से पांच दिन पहले हैक्ड है। जिसके कारण वह अपने अकाउंट को नहीं खोल पा रही थीं। सोशल मीडिया की एक टीम अकाउंट को चालू करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक इसमें सफलता नहीं मिली। अब तक अकाउंट से कोई अनुचित संदेश या गतिविधि की सूचना नहीं मिली। अगर यह बहाल नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज करने की बात कही गई है।

लंदन से अपने दोस्त से मिलने भारत आई लड़की, लड़के ने होटल बुक कर पहले किया रेप फिर लिफ्ट में…., सुन कांप जाएगी रूह

Delhi Mayor FB Hacked

पहले भी हुआ था ऐसा 

ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी  मेयर शैली ओबेरॉय का फेसबुक अकाउंट छह से सात महीने पहले हैक हुआ था। हालांकि उस वक्त जल्द ही बहाल कर लिया गया था। इस बार उनका फेसबुक अकाउंट बहाल नहीं हो रहा है।

Also Read:-

Tags:

Delhidelhi newsDelhi News in HindiMCD MayorShelly Oberoiदिल्लीदिल्ली समाचारशैली ओबेरॉय

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue