Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर रविवार, 11 दिसंबर सुबह 7 बजे तक ट्रैक मेंटीनेंस के चलते मोती नगर मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा। इस दौरान द्वारका सेक्टर-21 से नोएड़ा-वैशाली तक ब्लू लाइन को दो हिस्सों में चलाया जाएगा। DMRC के प्रमुख प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) पर मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच निर्धारित ट्रैक की मेंटीनेंस के लिए मेट्रो सेवाएं सुबह 7 बजे तक बाधित रहेगी।
वहीं रमेश नगर से कीर्ति नगर खंड तक ट्रेन सेवाएं सुबह सात बजे तक निलंबित रहेंगी। इस दौरान इस लाइन पर द्वारका सेक्टर- 21/द्वारका से रमेश नगर तक और कीर्ति नगर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली तक मेट्रो दो हिस्सों में चलेगी। इतना ही नहीं लोगों की सेवाओं के लिए रमेश नगर से कीर्ति नगर तक फ्री फीडर बस सेवाएं दी जाएंगी।
Delhi Metro
Also Read: Himachal CM: हिमाचल के 15वें मुख्यमंत्री बनेंगे सुखविंदर सिंह सुक्खू, आज लेंगे शपथ