Hindi News / Indianews / Delhi No Spokesperson Can Decide On Seat Sharing In Any State Aap Leader Saurabh Bhardwaj

Delhi: कोई प्रवक्ता किसी भी राज्य में सीट बंटवारे पर फैसला नहीं ले सकता, कांग्रेस नेता अलका लांबा के बयान पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi: बुधवार की आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर कांग्रेस की बैठक के बाद दिल्ली कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा के बयान से आम आदनी पार्टी और कांग्रेस के बीच गर्मा गर्मी देखने को मिली। दिल्ली कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली की सातों लोकसभा चुनाव की तैयारीयां करेंगी। जिसके […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi: बुधवार की आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर कांग्रेस की बैठक के बाद दिल्ली कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा के बयान से आम आदनी पार्टी और कांग्रेस के बीच गर्मा गर्मी देखने को मिली। दिल्ली कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली की सातों लोकसभा चुनाव की तैयारीयां करेंगी। जिसके बाद आप प्रवक्ता का भी नराजगी जताते हुए बयान आया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस दिल्ली में गठबंधन नहीं करते, तो INDIA गठबंधन में जाने का कोई मतलब नहीं है। हालांकि इसी बीच कांग्रेस ने भी अपनी सफाई देते हुए अलका लांबा के बयान का खंड्डन किया।

वहीं, AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि किसी भी पार्टी का कोई प्रवक्ता किसी भी राज्य में सीट बंटवारे पर फैसला नहीं ले सकता, यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और ऐसे मुद्दों पर सभी दलों की मौजूदगी में चर्चा की जाती है। यह कोई प्रवक्ता तय नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने प्रवक्ता के बयान पर सफाई दी है।

Delhi: कोई प्रवक्ता किसी भी राज्य में सीट बंटवारे पर फैसला नहीं ले सकता, कांग्रेस नेता अलका लांबा के बयान पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज

Delhi

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कही ये बात

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी करने पर बात हुई। 7 महीने और 7 सीटें(दिल्ली लोकसभा) हैं। सभी सीटों पर हर नेता को आज से अभी से निकलना है, संगठन की तरफ से जिसको जो भी ज़िम्मेदारी दी जा रही है, उसे हम निभाएंगे। मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है।

कांग्रेस ने दी सफाई

दिल्ली कांग्रेस को लेकर अलका लांबा के बयान पर AICC दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि बैठक ख़त्म होने के बाद मैंने साफ़ कहा कि बैठक में चुनाव या गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। मैंने यह भी कहा कि INDIA गठबंधन की कोई भी चर्चा केवल मल्लिकार्जुन खरगे जी की उपस्थिति में होगी। उन्होंने आगें कहा, “अलका लांबा एक प्रवक्ता हैं लेकिन ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करने के लिए वह अधिकृत प्रवक्ता नहीं हैं। मैंने प्रभारी के तौर पर कहा है कि आज बैठक में ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई। मैं अलका लांबा के बयान का खंडन करता हूं।”

ये भी पढ़ें – PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर कमजोर वर्ग के लोगों को मिलेगा ये उपहार 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT