Hindi News / Indianews / Delhi Police In Rahul Gandhi House Congress Questions On Police Action

'3 दिन में नोटिस देकर राहुल गांधी के घर पहुंची…', पुलिस की दबिश पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

Delhi Police In Rahul Gandhi House: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर पर आज रविवार को दिल्ली पुलिस ने दबिश दी है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में दिए उनके एक बयान को लेकर दिल्ली पुलिस उनके घर पहंची है। इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी, पवन खेड़ा और राजस्थान के […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Delhi Police In Rahul Gandhi House: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर पर आज रविवार को दिल्ली पुलिस ने दबिश दी है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में दिए उनके एक बयान को लेकर दिल्ली पुलिस उनके घर पहंची है। इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी, पवन खेड़ा और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।

“3 दिनों में नोटिस देकर राहुल गांधी के घर पहुंची पुलिस”

उन्होंने कहा कि केवल 3 दिनों में नोटिस देकर राहुल गांधी के घर पर दिल्ली पुलिस पहुंच गई है। वह भी 45 दिन बाद। क्या ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि सरकार से राहुल गांधी मुश्किल सवाल पूछ रहे हैं। ये हरासमेंट है। अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राहुल गांधी को 16 मार्च को सुबह एक नोटिस मिला था। जिसमें दो पेज लंबे प्रश्न थे। राहुल गांधी से इसमें उन सभी लोगों का ब्योरा मांगा गया जो लोग उन्हें यात्रा के दौरान मिले थे।

‘हम इसकी जांच कर रहे हैं…’ Trump के 21 मिलियन डॉलर वाले दावे पर S Jaishankar ने दिया बड़ा बयान, जाने किस पर गिरेगी जांच की गाज

Delhi Police In Rahul Gandhi House

“45 दिन तक पुलिस कुछ नहीं बोली और अचानक जाग गई”

अभिषेक सिंघवी ने कहा, “हमारा सवाल है कि आपने इस तरह आपने कितने दलों से इस तरह का सवाल पूछा है। मुझे नहीं लगता कि पिछले 70 सालों में किसी भी राजनीतिक अभियान में इस तरह के सवाल पूछे गए हैं। हैरान करने वाली बात ये भी है कि 45 दिन तक पुलिस कुछ नहीं बोली और अचानक से पुलिस जाग गई। यह प्रतिशोध के तहत की गई कारवाई है।”

अशोक गहलोत ने साधा सरकार पर निशाना 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दौरान कहा, “दिल्ली पुलिस बगैर ऊपर के इशारे के यह हरकत नहीं कर सकती। आज का घटनाक्रम विश्वास के परे है। हिटलर भी पहले बहुत पॉपुलर था, बाद में वहां क्या स्थिति बनी, सबने देखा। राहुल गांधी लगातार बोलते रहेंगे। हम किसी को छोड़ेंगे नही। देश में इन दिनों एजेंसी का तांडव मचा हुआ है।”

सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम गहलोत ने कहा, “पूरा देश डरा हुआ है। ये लोग हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर रहे हैं। झूठे वायदे करके बीजेपी सत्ता में आ गई। मैं नहीं मानता कि ये काम दिल्ली पुलिस खुद कर सकती है। मैं मुख्यमंत्री हूं। मुझे लगातार लोग मिलते हैं, राहुल गांधी भी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूरे देश में घूमे थे। उन्होंने देश की सच्चाई से वाकिफ करवाया है।”

उन्होंने आगे कहा, “जिस तरह के हालात देश में बने हुए हैं, क्या आपको लगता है कि देश में कानून का राज है। अब इन्होंने सरकार गिराना शुरू किया हुआ है, चाहे कर्नाटक हो चाहे महाराष्ट्र हो। राजस्थान में भी इन्होंने सरकार गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।”

भाजपा पर हमलावर हुए जयराम रमेश 

वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयराम रमेश ने कहा, ये सब जान बूझकर किया जा रहा है। जिससे अडानी मुद्दे से ध्यान भटक जाए। जबसे एक साथ 16 पार्टी जेपीसी की मांग उठा रही हैं, तब से राहुल गांधी इनके निशाने पर हैं। उन्होंने कहा, पहले राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को तोड़-मरोड़कर सबके सामने पेश किया जा रहा है। जयराम रमेश ने कहा, “जब तक यह प्रतिशोध की कारवाई चलेगी, तब तक मिडिल पाथ संभव नहीं है।”

Also Read: Delhi Liquor Scam: दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में ईडी ने SC में दाखिल की कैविएट अर्जी, पढ़े पूरी खबर विस्तार से 

Tags:

CM Ashok GehlotCongressCongress leader Rahul GandhiCongress Press ConferenceDelhi PoliceIndia newsJairam NareshRahul Gandhiराहुल गांधी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue