India News (इंडिया न्यूज), Delhi Rains: दिल्ली में चंद घंटों की बारिश से हर तरफ जलभराव की स्थिति बन गई है। दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव से जाम भी देखने को मिल रहा है। दरअसल राष्ट्रीय राजधानी में एक घंटे में सौ मिलीमीटर से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी की है। मौसम विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय फ्लैश फ्लड गाइडेंस बुलेटिन ने भी दिल्ली को चिंता के क्षेत्रों की सूची में शामिल किया है।
Salwan Station Mayur Vihar in East Delhi observed 119.0 mm rainfall from 8:30 AM to 8:30 PM today whereas station NCMRWF, Noida Sector 62 in Gautam Buddha Nagar, UP observed 118.5 mm rainfall: IMD pic.twitter.com/Pw4TvXLHXc
— ANI (@ANI) July 31, 2024
भारत मौसम विज्ञान विभाग के स्वचालित मौसम स्टेशन नेटवर्क के अनुसार, मध्य दिल्ली में प्रगति मैदान वेधशाला ने एक घंटे में 112.5 मिमी बारिश दर्ज की। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से जलभराव की स्थिति में सतर्कता बरतने को कहा है।
#WATCH | Delhi: Severe waterlogging witnessed on Minto Road after incessant rainfall in the national capital. pic.twitter.com/HnwN5lvB5w
— ANI (@ANI) July 31, 2024
Delhi-NCR में हुई झमाझम बारिश, लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत
दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके से आप विधायक दुर्गेश पाठक बुधवार (31 जुलाई) को एमसीडी टीम के साथ इलाके के जलभराव वाले स्थान पर पहुंचे। एक वीडियो में पाठक को दिल्ली-एनसीआर में हुई भारी बारिश के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए इलाके की गंभीर रूप से जलमग्न सड़कों से गुजरते हुए देखा जा सकता है।
दिल्ली में आज फ़िर से बहुत ज्यादा बारिश हो रही है, मैं ख़ुद MCD और PWD के अधिकारियों के साथ ओल्ड राजेन्द्र नगर और करोल बाग में जल भराव वाले इलाकों में हूँ और जगह जगह नाले की सफ़ाई करवा रहा हूं।
हम सब जल निकासी की व्यवस्था में लगे हुए हैं, जल्द ही सड़कों से बारिश का पानी हटा लिया… pic.twitter.com/5xamYIxD4s
— Durgesh Pathak (@ipathak25) July 31, 2024
वहीं शनिवार को हुई हादसे में यूपीएसी की तैयारी कर रहे 2 छात्राओं और 1 छात्र की मौत हो गई। जिसके बाद से ही छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं ओल्ड राजेंद्र नगर में भारी जलभराव में भी सैकड़ों छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
#WATCH | Delhi: Students’ protest continues amid severe waterlogging in Old Rajinder Nagar over the death of 3 students due to rainwater logging in the basement of a coaching institute on 27 July. pic.twitter.com/GRscisjlCV
— ANI (@ANI) July 31, 2024
दिल्ली के उपराज्यपाल ने कोचिंग सेंटरों के मुद्दों के समाधान के लिए पैनल गठित करने का दिया निर्देश
बता दें कि, दिल्ली में भारी बारिश से जगह-जगह जलजमाव के हालात हैं। यहां भारी बारिश के बाद कनॉट प्लेस स्थित हनुमान लेन पर भीषण जलभराव देखने को मिला। दिल्ली से सटे नोएडा में भी बुधवार शाम भारी बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं। दो घंटे से ज्यादा हुई इस बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।
There has been very heavy rainfall in Delhi in the last two hours. Delhi Govt and MCD are maintaining a close watch on low lying areas and vulnerable water logging locations, to ensure no untoward incident takes place.
— Atishi (@AtishiAAP) July 31, 2024
करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास जलभराव हो गया है। इस बीच दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले दो घंटे में दिल्ली में भारी बारिश हुई है। दिल्ली सरकार और एमसीडी निचले इलाकों पर नजर रखे हुए है। जहां पर जलभराव होता है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
देश की सबसे बड़ी IT कंपनी Infosys में GST चोरी! हजारों करोड़ का है मामला
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.