Hindi News / Indianews / Delhi San Francisco Air India Flight Suffered Engine Failure Plane Diverted To Russia

दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली Air India की फ्लाइट की इंजन में खराबी, रूस की ओर डायवर्ट किया गया प्लेन

Delhi-San Francisco Air India flight suffered engine failure plane diverted to Russia।दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली Air India की फ्लाइट की इंजन में खराबी, रूस की ओर डायवर्ट किया गया प्लेन-IndiaNews

BY: Ankita Pandey • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज),Air India flight: एयर इंडिया ने बताया कि दिल्ली से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एक फ्लाइट को गुरुवार को तकनीकी समस्या के कारण रूस के क्रास्नोयार्स्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर दिया गया है। एक्स पर एक पोस्ट में एयर इंडिया ने कहा कि डायवर्ट करने के बाद विमान सुरक्षित रूप से उतर गया है और वह यात्रियों की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ काम कर रहा है।

पोस्ट कर दी जानकारी

एयर इंडिया ने पोस्ट में कहा, “दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-183 को तकनीकी कारणों से रूस के क्रास्नोयार्स्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (UNKL) पर डायवर्ट कर दिया गया है।” एयरलाइन ने कहा, “हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अगले कदम पर फैसला लेने से पहले मेहमानों का ख्याल रखा जाए।” एयर इंडिया ने यह भी कहा कि उसके ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा और भलाई सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके साथ ही विमान में सवार यात्रियों की संख्या का तुरंत पता नहीं चल पाया है।

दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली Air India की फ्लाइट की इंजन में खराबी, रूस की ओर डायवर्ट किया गया प्लेन

Air India

 

13 महीनों में दूसरी घटना

पिछले 13 महीनों में यह दूसरी ऐसी घटना है क्योंकि 6 जून, 2023 को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-173 जो दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए उड़ान भर रही थी, को रूस के मैगाडन हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर दिया गया था, क्योंकि इसके एक इंजन में तकनीकी समस्या आ गई थी।

America: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की हलचलों के बीच बढ़ी डेमोक्रेट्स पार्टी की मुश्किलें, कोरोना का शिकार बने बाइडेन

Tags:

Air IndiaAir India FlightIndia newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT