Hindi News / Indianews / Delhi Weather Delhi Morning With Drizzle Of Rain How The Weather Will Be In The Coming Days

Delhi Weather: रिमझिम बारिश के साथ हुई दिल्ली की सुबह, जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम का हाल

Delhi Weather: देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार यानी कि आज मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में सुबह की शुरुआत रिमझिम बारिश के साथ हुई है। वहीं बारिश से तापमान में भी काफी गिरावट आई है। मौसम बदलने को ठंड का आना भी कहा जा सकता […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Delhi Weather: देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार यानी कि आज मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में सुबह की शुरुआत रिमझिम बारिश के साथ हुई है। वहीं बारिश से तापमान में भी काफी गिरावट आई है। मौसम बदलने को ठंड का आना भी कहा जा सकता है। इसके अलावा बता दें कि राजधानी दिल्ली में सुबह के दौरान कोहरा भी दिखाई दिया है। वहीं, आसमान में आज पूरे दिन से बादल छाए हुए हैं। इन बादलों के साथ ही ठंडी हवा और बारिश ने दिल्ली में दस्तक दी है।

पूरे दिन बारिश होने की आशंका

आपतो बता दें कि IMD के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज पूरे दिन हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक है। वहीं दिल्ली से सटे नोएडा की बात करें तो यहां पर सुबह से ही बारिश हो रही है। वहीं, गुरुग्राम में भी शुक्रवार सुबह से ही बारिश हो रही है और पूरे दिन चल सकती है।

देश में किस पार्टी के पास है सबसे ज्यादा मुस्लिम सांसद ? पहले स्थान पर है कांग्रेस, दूसरे नंबर पर है ये पार्टी, नाम जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

Delhi Weather

10 अक्टूबर तक छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक 10 अक्टूबर तक दिल्ली में आसमान को बादल घेरे रहेंगे। इसके साथ ही हल्की से तेज बारिश होने की भी आशंका है। इसके अलावा 11 और 12 अक्टूबर को दिल्ली में बारिश में कमी देखने को मिल सकती है, लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान इस दौरान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है। साथ ही अधिकतम तापमान 27 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच तक दर्ज किया जा सकता है।

बारिश से कम हुआ दिल्ली में प्रदुषण

इसके साथ ही बारिश के चलते दिल्ली की हवा में भी सुधार देखने को मिल रहा है। आने वाले कुछ दिन तक होने वाली बारिश से एयर क्वालिटी में और भी अधिक सुधार हो सकता है।

Also Read: उत्तराखंड-हिमाचल में अलर्ट जारी, देश के इन राज्यों में भी होगी भारी बारिश

Tags:

delhi newsDelhi RainDelhi rain newsdelhi rain todayDelhi Weatherdelhi weather updateweather news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue