Delhi Weather Update: देश की दिल्ली समेत देश के उत्तर पश्चिम इलाको में बीते दिन घने कोहरे ने अपनी दस्तक दे दी है और आने वाले दिनों में कोहरे से हालात और भी खराब होने के आसार हैं। बीते दिन सोमावर सुबह करीब 8:30 बजे तक राज्य के कई इलाके घने कोहरे की चादर में लिपटे रहे। वहीं प्रदूषण स्तर ने भी गंभीर होने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बहुत घने कोहरे व शीत लहर की भविष्यवाणी की है। इसके साथ ही अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की आशंका जताई है। इतना ही नहीं मौसम विभाग का कहना है कि साल का अंत आते-आते तापमान में गिरावट होने के कारण सर्दी का ज्यादा अहसास होगा।
Delhi Weather Update
Also Read: गहलोत-पायलट के साथ राहुल गांधी ने की अकेले मीटिंग, क्या दूर पाएंगे दोनों में सियासी दूरियां