Hindi News / Indianews / Demand For Better Road Mundka Residents Demonstrated

Demand For Better Roads : मुंडका निवासियों ने किया प्रदर्शन

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : Demand For Better Roads मुंडका के कई गांवों के निवासियों ने इलाके में बेहतर सड़कों की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न गांवों के करीब 70 लोगों ने रोहतक रोड के एक हिस्से को जाम कर दिया जिससे यातायात प्रभावित […]

BY: Mukta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Demand For Better Roads मुंडका के कई गांवों के निवासियों ने इलाके में बेहतर सड़कों की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न गांवों के करीब 70 लोगों ने रोहतक रोड के एक हिस्से को जाम कर दिया जिससे यातायात प्रभावित हुआ। समूह ने दावा किया कि इलाके की कई सड़कें गड्ढों से भरी हुई हैं और खराब जल निकासी व्यवस्था के कारण हर बार बारिश होने पर कई दिनों तक पानी भर जाता है।
दिल्ली के मुंडका गांव के लोग कई महीनों से जलजमाव की समस्या से परेशान हैं। इससे तंग आकर सोमवार को भारी संख्या में ग्रामीणों ने मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास टीकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा कर दी है। भारी संख्या में लोग सड़क पर बैठ गए हैं, जिसकी वजह से दिल्ली-हरियाणा राष्ट्रीय राजमार्ग (रोहतक रोड) पर करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।

बारिश होने के बाद कई दिनों तक बाढ़ जैसी स्थिति बनी रहती है

ग्रामीण यह धरना पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के भाई एवं पूर्व महापौर आजाद सिंह के नेतृत्व में कर रहे हैं। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि उनके गांव की कई सड़कें गड्ढों से भरी हुई हैं और ड्रेनेज की व्यवस्था इतनी खराब है कि एक बार बारिश होने के बाद कई दिनों पर बाढ़ जैसी स्थिति बनी रहती है।
पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों का समूह संबंधित सरकारी एजेंसियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है और बेहतर सड़कों की मांग कर रहा है।

‘देश में कुछ लोग औरंगजेब को आदर्श मानने लगे हैं …’, विपक्ष पर जमकर भड़के राजनाथ सिंह, दे डाली बड़ी चेतावनी

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue