Hindi News / Indianews / Dhirendra Shastri Of Bageshwar Dham Say On Bangladesh Violence He Made This Special Appeal To The Modi Government

बांग्लादेश हिंसा पर ये क्या बोले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री? मोदी सरकार से कर दी ये खास अपील!

Bangladesh Protest धीरेंद्र शास्त्री ने विश्व शांति की मंगल कामना की है और उम्मीद जताई है कि बांग्लादेश में जल्द ही शांति स्थापित होगी।

BY: Prachi Jain • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Protest: बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश में बिगड़ते हालात पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर वहां के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। धीरेंद्र शास्त्री वर्तमान में न्यूजीलैंड में हैं, लेकिन उन्होंने मीडिया के माध्यम से बांग्लादेश की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की।

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “बांग्लादेश में स्थिति बहुत गंभीर है। वहां बड़े पैमाने पर उपद्रव और पथराव हो रहा है। बताया जा रहा है कि तीन से चार लाख लोग ढाका में हिंसा पर उतारू हो गए हैं। इस हिंसा के कारण बांग्लादेश में भयावह माहौल बन गया है, जिससे मुझे बहुत तकलीफ हो रही है।”

लाओस से आए 15 सदस्यीय दल ने श्रावस्ती, कपिलवस्तु, कुशीनगर और वाराणसी का किया भ्रमण, भगवान गौतम बुद्ध के महत्वपूर्ण स्थलों का किया दर्शन

‘8 महीनों में Sheikh Hasina के साथ होने वाला है ये कांड’, इस शख्स ने दी भी थी 3 महीनों की वार्निंग

धीरेंद्र शास्त्री ने विश्व शांति की मंगल कामना की है और उम्मीद जताई है कि बांग्लादेश में जल्द ही शांति स्थापित होगी। उन्होंने विशेष रूप से चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वहां हिंदू भाई-बहनों को परेशान किया जा रहा है और मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है।”

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भारत सरकार से अपील की है कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं के लिए भारत के दरवाजे खोल दिए जाएं। उन्होंने कहा, “अगर उन्हें यहां शरण नहीं दी गई, तो वे बेचारे कहां जाएंगे?” उन्होंने केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि बांग्लादेश के हिंदुओं को भारत में शरण देने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं।

Sheikh Hasina को खदेड़ने के पीछे पाकिस्तान की साजिश का खुलासा? भारत के खिलाफ बनाया है ये मास्टर प्लान

बता दें कि बांग्लादेश में इस समय हिंसा का माहौल है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक इस हिंसा में 125 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर भारत पहुंच गई हैं। फिलहाल, वे भारत के हिंडन एयरबेस पर मौजूद हैं। हिंसा के बीच मंदिरों और हिंदुओं को निशाना बनाए जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं, जो स्थिति की गंभीरता doll को और बढ़ा रही हैं।

धीरेंद्र शास्त्री के इस संदेश से बांग्लादेश के हालात को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और उम्मीद है कि विश्व समुदाय भी इन घटनाओं पर ध्यान देगा।

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को हुई Bangladesh की चिंता, PM Modi से की ये मांग, दी चेतावनी

Tags:

Bageshwar BabaBageshwar DhamBangladesh Protestdhirendra shastriindianewslatest india newstoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue