Hindi News / Indianews / Digvijaya Singhs Taunt On Pm Modi Said We Expected That Pm Would Guarantee Employment But

Digvijaya Singh का पीएम मोदी पर तंज, कहा – हमें उम्मीद थी कि PM रोजगार की गारंटी देंगे लेकिन….

India News (इंडिया न्यूज़),Digvijaya Singh On Pm Modi: पीएम मोदी (PM Modi) आज यानी मंगलवार (27 जून) को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम ने भोपाल में एक जमसभा को संबोधीत करते गारंटी और भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा बयान दिया। जिसे लेकर पूरे देश में सियासत गर्म हो गई है। ऐसे में इस पूरे […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Digvijaya Singh On Pm Modi: पीएम मोदी (PM Modi) आज यानी मंगलवार (27 जून) को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम ने भोपाल में एक जमसभा को संबोधीत करते गारंटी और भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा बयान दिया। जिसे लेकर पूरे देश में सियासत गर्म हो गई है। ऐसे में इस पूरे बयान को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है उनका कहना है कि हमें उम्मीद थी कि PM मोदी रोजगार की गारंटी देंगे लेकिन उन्होंने तो 9 साल पुरानी गारंटी दी। 2014 में उन्होंने कहा था कि सारे भ्रष्टाचारियों को जेल भेजेंगे। किसे जेल भेजा?

यह सब PM मोदी की बौखलाहट

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा,”हमें उम्मीद थी कि PM मोदी रोजगार की गारंटी देंगे लेकिन उन्होंने तो 9 साल पुरानी गारंटी दी। 2014 में उन्होंने कहा था कि सारे भ्रष्टाचारियों को जेल भेजेंगे। किसे जेल भेजा?…यह सब PM मोदी की बौखलाहट है, उनसे देश के हालात संभल नहीं रहे इसलिए भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने की बात कर रहे है।”

हर घोटालेबाज पर कार्रवाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में जनसभाक को संबोधीत करते हुए कहा,”आज मैं भी एक गारंटी देना चाहता हूं। अगर उनकी(विपक्ष) घोटाले की गारंटी है, तो मोदी की भी एक गारंटी है और मेरी गारंटी है- हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी। हर चोर-लूटेरे पर कार्रवाई की गारंटी, जिसने गरीब को लूटा है, देश को लूटा है उसका हिसाब तो होकर ही रहेगा। आज जब जेल की सलाखें सामने दिख रही हैं तब जाकर इनकी ये जुगलबंदी हो रही है।”

कांग्रेस का अकेले ही लाखों करोड़ का घोटाला

PM मोदी ने कहा,”आजकल एक नया शब्द बहुत प्रचलित हो रहा है- वो शब्द गारंटी हैं, ये विपक्षी दल की किसी चीज की गारंटी हैं…ये गारंटी भ्रष्टाचार की, लाखों-करोड़ रुपयों के घोटालों की है। कुछ दिन पहले इनका एक ‘फोटो ऑप’ कार्यक्रम हुआ था उसमें उन सब का मिल कर टोटल लगाएंगे तो ये सारे मिल कर 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की गारंटी हैं। कांग्रेस का अकेले ही लाखों करोड़ का घोटाला है।”

ये भी पढ़ें – Bhupesh Baghel On UCC Issue :भूपेश बघेल का PM मोदी पर बड़ा बयान, कहा – पीएम सिर्फ हिंदू-मुसलमान के हिसाब से सोचते हैं.. 

Tags:

BJPpakistanPM Modipm modi news in hindiPM Modi On Triple TalaqPM Modi on UCCTripleTalaquccuniform civil codeट्रिपल तलाकपीएम मोदीभाजपायूसीसीसमान नागरिक संहिता
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue