India News(इंडिया न्यूज), Disha Saliyan Death Case: बॉम्बे हाईकोर्ट दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रहीं दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान की याचिका पर 2 अप्रैल को सुनवाई करने जा रहा है। दिशा सालियान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक अपार्टमेंट के नीचे मिला था। उनके पिता सतीश सालियान ने अपनी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है। दिशा सालियान के पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की है। दिशा सालियान के पिता ने उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना-यूबीटी विधायक आदित्य ठाकरे से भी पूछताछ की मांग की है। आदित्य के अलावा सतीश सालियान ने कई अन्य लोगों को भी इस मामले से जोड़ा है।
इससे पहले आदित्य ठाकरे ने दिशा सालियान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले से उनका नाम जोड़ने वालों पर निशाना साधा था। आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया था कि ऐसे लोग पिछले 5 सालों से उन्हें बदनाम कर रहे हैं। आदित्य ठाकरे ने कहा है कि अब मामला कोर्ट में है और अब उन्हें जो भी कहना है, वह कोर्ट में ही कहेंगे। दिशा सालियान के पिता की अर्जी की कॉपी उस समय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारी रहे समीर वानखेड़े को भी दी गई है। समीर वानखेड़े के वकील फैजान मर्चेंट ने कहा है कि उनके मुवक्किल की ओर से हाईकोर्ट में विस्तृत हलफनामा दिया जाएगा। जिसमें समीर वानखेड़े से जुड़े सभी बिंदुओं की जानकारी होगी।
Disha Saliyan Death Case
समीर वानखेड़े ने दिशा सालियान की मौत में ड्रग्स की भूमिका की जांच की थी। दिशा सालियान की मौत की जांच के बाद मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था। वहीं, बीजेपी विधायक नितेश राणे लगातार दावा कर रहे हैं कि दिशा सालियान की गैंगरेप के बाद हत्या की गई थी। दिशा सालियान ने 8 जून 2020 को मलाड स्थित एक अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके घर पर फंदे से लटका मिला था। सुशांत की मौत को उनके परिवार ने भी संदिग्ध बताया था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई ने की थी। वहीं, दिशा सालियान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जांच मुंबई पुलिस के पास रही।