ADVERTISEMENT
होम / देश / Video: दयानिधि मारन ने दिया विवादित बयान तो बीजेपी ने पूछा नीतीश से सवाल, जानें क्या है मामला

Video: दयानिधि मारन ने दिया विवादित बयान तो बीजेपी ने पूछा नीतीश से सवाल, जानें क्या है मामला

BY: Rajesh kumar • LAST UPDATED : December 23, 2023, 9:20 pm IST
ADVERTISEMENT
Video: दयानिधि मारन ने दिया विवादित बयान तो बीजेपी ने पूछा नीतीश से सवाल, जानें क्या है मामला

DMK Dayanidhi Maran

India News (इंडिया न्यूज),DMK Dayanidhi Maran: तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके के एक नेता ने एक बार फिर हिंदी भाषी लोगों को लेकर विवादित टिप्पणी की है. डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने कहा कि यूपी/बिहार से हिंदी भाषी लोग तमिलनाडु आते हैं और सड़कें और शौचालय साफ करते हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह बिहार और यूपी के हिंदी भाषी लोगों के बारे में तमिल में ये टिप्पणी कर रहे हैं।

इसे लेकर डीएमके सांसद दयानिधि मारन का एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने का यह वीडियो अब विवादों में घिर गया है।

https://twitter.com/Politicspedia23/status/1738533692270874885?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1738533692270874885%7Ctwgr%5E2af8abcc10bb1be049d370804e8e39487340a1cf%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fgujarati.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Fdmk-s-dayanidhi-maran-says-hindi-speakers-who-migrate-from-up-bihar-to-tamil-nadu-clean-toilets-872016

गिरिराज सिंह ने डीएमके सांसद की टिप्पणी पर आपत्ति जताई

केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगुसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने डीएमके सांसद दयानिधि मारन की टिप्पणी पर आपत्ति जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर दयानिधि मारन का एक वीडियो शेयर करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है। गिरिराज ने कहा, क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव हिंदी भाषी लोगों पर अपने गठबंधन सहयोगी के विचार से सहमत हैं? उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि DMK और I.N.D.I गठबंधन को हिंदी भाषी बिहारी भाइयों और बहनों से इतनी नफरत क्यों है?

एक ही गुट के नेता हुए दोनो

दरअसल, सीएम नीतीश की पहल पर बने भारत गठबंधन में डीएमके भी शामिल है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी कई मौकों पर तमिलनाडु में डीएमके द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं. इन सबके बीच इस वीडियो में दयानिधि मारन की यूपी/बिहार के हिंदी भाषी लोगों पर की गई टिप्पणी को हिंदी भाषी लोगों के प्रति उनके पूर्वाग्रह के तौर पर देखा जा रहा है. अब गिरिराज सिंह ने इसे लेकर नीतीश कुमार से कड़े सवाल पूछे हैं.

आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, तमिलनाडु के धर्मपुरी से डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने भारत के उत्तरी हिस्से में हिंदी भाषी राज्यों का मजाक उड़ाने के लिए ‘गौमूत्र’ शब्द का इस्तेमाल किया था। ‘जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2023’ पर संसद को संबोधित करते हुए, डीएमके नेता ने हिंदी बेल्ट के राज्यों को “ग्रामीण राज्य” कहा।

यह भी पढ़ेंः-

Tags:

hindiNitish Kumar

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT