ADVERTISEMENT
होम / देश / अचानक तेज चलने लगी प्रलय की घड़ी, और पास आई तबाही की तारीख, इंसानों को खाने आ गए ये '4 राक्षस'

अचानक तेज चलने लगी प्रलय की घड़ी, और पास आई तबाही की तारीख, इंसानों को खाने आ गए ये '4 राक्षस'

BY: Utkarsha Srivastava • LAST UPDATED : January 29, 2025, 7:40 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

अचानक तेज चलने लगी प्रलय की घड़ी, और पास आई तबाही की तारीख, इंसानों को खाने आ गए ये '4 राक्षस'

Dooms Day Clock: तबाही की घड़ी

India News (इंडिया न्यूज), Doomsday Clock: साल 2025 शुरू होते ही चारों तरफ से तबाही की चौंकाने वाली भविष्यवाणियां सामने आ रही हैं। इस बीच वैज्ञानिकों को भी एक तगड़ा झटका लगा है। मामला तबाही की घड़ी से जुड़ा है, जो अचानक तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि आधी रात को कुछ ऐसा हुआ है, जिसे देखकर हर किसी की आखें फटी रह गई हैं। अब तबाही का वक्त बदल कर और करीब आ गया है। इसके अलावा वैज्ञानिकों ने ये भी बताया दिया है कि ऐसी 4 कौन सी चीजें हैं, जो इंसानों को तबाह करके रख देंगी।

Doomsday Clock में ऐसा क्या हुआ?

तबाही की घड़ी ये बताती है कि इंसानों का विनाश कितना करीब है, ये घड़ी ‘डूम्सडे क्लॉक’ के नाम से मशहूर है और हाल ही में ये तबाही के और करीब खिसक गई है। बताया जा रहा है कि अब ये घड़ी आधी रात से सिर्फ 89 सेकंड दूर है, यानी तबाही का समय बहुत करीब आ चुका है। इस घड़ी को हर साल सेट किया जाता है, ये काम बुलेटिन ऑफ द एटॉमिक साइंटिस्ट्स (BAS) वैज्ञानिकों का एक ग्रुप करता है। BAS साइंटिस्ट भी घड़ी की इस चाल से घबराए हुए हैं।

दवा के नाम पर चीन की घिनौनी हरकत, अपने ही नागरिकों को पिला दिया बाघ का… सुनकर हो जाएंगी उल्टियां

कौन से हैं वो ‘4 राक्षस’?

ऑफ द एटॉमिक साइंटिस्ट्स से जुड़े वैज्ञानिकों ने बताया कि परमाणु खतरे, बायोलॉजिकल हथियार, AI और जलवायु परिवर्तन वो राक्षस हैं जो इंसानों के खात्मे की प्लानिंग कर रहे हैं और एक दिन दुनिया तबाह कर देंगे। उन्होंने बताया है कि घड़ी का तबाही की ओर खिसक जाना पूरी दुनिया के लिए एक चेतावनी है और हर सेकेंड तबाही की संभावनाएं पास आती जा रही हैं। बता दें कि पहली बार डूम्सडे क्लॉक को 1947 में मध्यरात्रि से 7 मिनट दूर सेट किया गया था, तब से ये पास आती जा रहा है लेकिन अब अचानक ये बेहद तेजी से आधी रात के करीब खिसक गई है।

पाकिस्तान में हिंदुओं पर लगाया जाता है ये शर्मनाक कानून, इस एक चूक पर मिल सकती है मौत की सजा

Tags:

Doomsday Clock

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT