Hindi News / Indianews / Doomsday Clock Moves Closer To 89 Seconds Midnight Ai Danger Biological Weapon Nuclear Attack Climate Change Threat To Human

अचानक तेज चलने लगी प्रलय की घड़ी, और पास आई तबाही की तारीख, इंसानों को खाने आ गए ये '4 राक्षस'

Doomsday Clock को लेकर वैज्ञानिकों को ऐसी जानकारी मिली है, जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए हैं। साइंटिस्ट ने 4 राक्षसों का राज भी खोल दिया है।

BY: Utkarsha Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Doomsday Clock: साल 2025 शुरू होते ही चारों तरफ से तबाही की चौंकाने वाली भविष्यवाणियां सामने आ रही हैं। इस बीच वैज्ञानिकों को भी एक तगड़ा झटका लगा है। मामला तबाही की घड़ी से जुड़ा है, जो अचानक तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि आधी रात को कुछ ऐसा हुआ है, जिसे देखकर हर किसी की आखें फटी रह गई हैं। अब तबाही का वक्त बदल कर और करीब आ गया है। इसके अलावा वैज्ञानिकों ने ये भी बताया दिया है कि ऐसी 4 कौन सी चीजें हैं, जो इंसानों को तबाह करके रख देंगी।

Doomsday Clock में ऐसा क्या हुआ?

तबाही की घड़ी ये बताती है कि इंसानों का विनाश कितना करीब है, ये घड़ी ‘डूम्सडे क्लॉक’ के नाम से मशहूर है और हाल ही में ये तबाही के और करीब खिसक गई है। बताया जा रहा है कि अब ये घड़ी आधी रात से सिर्फ 89 सेकंड दूर है, यानी तबाही का समय बहुत करीब आ चुका है। इस घड़ी को हर साल सेट किया जाता है, ये काम बुलेटिन ऑफ द एटॉमिक साइंटिस्ट्स (BAS) वैज्ञानिकों का एक ग्रुप करता है। BAS साइंटिस्ट भी घड़ी की इस चाल से घबराए हुए हैं।

‘देश में कुछ लोग औरंगजेब को आदर्श मानने लगे हैं …’, विपक्ष पर जमकर भड़के राजनाथ सिंह, दे डाली बड़ी चेतावनी

Dooms Day Clock: तबाही की घड़ी

दवा के नाम पर चीन की घिनौनी हरकत, अपने ही नागरिकों को पिला दिया बाघ का… सुनकर हो जाएंगी उल्टियां

कौन से हैं वो ‘4 राक्षस’?

ऑफ द एटॉमिक साइंटिस्ट्स से जुड़े वैज्ञानिकों ने बताया कि परमाणु खतरे, बायोलॉजिकल हथियार, AI और जलवायु परिवर्तन वो राक्षस हैं जो इंसानों के खात्मे की प्लानिंग कर रहे हैं और एक दिन दुनिया तबाह कर देंगे। उन्होंने बताया है कि घड़ी का तबाही की ओर खिसक जाना पूरी दुनिया के लिए एक चेतावनी है और हर सेकेंड तबाही की संभावनाएं पास आती जा रही हैं। बता दें कि पहली बार डूम्सडे क्लॉक को 1947 में मध्यरात्रि से 7 मिनट दूर सेट किया गया था, तब से ये पास आती जा रहा है लेकिन अब अचानक ये बेहद तेजी से आधी रात के करीब खिसक गई है।

पाकिस्तान में हिंदुओं पर लगाया जाता है ये शर्मनाक कानून, इस एक चूक पर मिल सकती है मौत की सजा

Tags:

Doomsday Clock
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue