Hindi News / Indianews / Drdo Tested Vshorads India Has Got The Brahmastra Of Kaliyug The Enemies Trousers Will Become Loose On Seeing It Every Indian Will Be Proud After Knowing Its Features617148

भारत को मिल गया कलियुग का ब्रम्हास्त्र, देखते ही दुश्मनो की हो जाएगी पतलून ढीली, खूबियां जानकर हर भारतीय को होगा गर्व

DRDO Tested VSHORADS: भारत ने राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में चौथी पीढ़ी की उन्नत तकनीक वाले छोटे आकार के बहुत कम दूरी के वायु रक्षा मिसाइल सिस्टम के तीन सफल परीक्षण किए।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज), DRDO Tested VSHORADS: भारत ने राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में चौथी पीढ़ी की उन्नत तकनीक वाले छोटे आकार के बहुत कम दूरी के वायु रक्षा मिसाइल सिस्टम के तीन सफल परीक्षण किए। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ये परीक्षण 3 और 4 अक्टूबर को उच्च गति वाले लक्ष्यों पर किए गए। जिनमें एप्रोचिंग, रिट्रीटिंग और क्रॉसिंग मोड शामिल थे। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सफल परीक्षणों ने सरकार के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप कम समय में परीक्षण और कम समय में उत्पादन का रास्ता दिखाया है।

इस आधुनिक तकनीक VSHORADS है लैस

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में चौथी पीढ़ी की तकनीक से लैस VSHORADS (बहुत कम दूरी के वायु रक्षा प्रणाली) के तीन उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किए। इस बयान में आगे कहा गया है कि VSHORADS मिसाइलों का विकास कार्य पूरा हो चुका है और विकास और निर्माता भागीदार मोड में दो निर्माण एजेंसियों को जोड़ा गया है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को मिसाइल प्रणाली के सफल परीक्षण के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय सेना को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक से लैस यह नई मिसाइल सशस्त्र बलों को हवाई खतरों के खिलाफ तकनीकी रूप से अधिक कुशल बनाएगी।

भारत को मिल गया कलियुग का ब्रम्हास्त्र, देखते ही दुश्मनो की हो जाएगी पतलून ढीली, खूबियां जानकर हर भारतीय को होगा गर्व

DRDO Tested VSHORADS: भारत को मिल गया कलियुग का ब्रम्हास्त्र

बौखला गया ईरान, इजरायल तबाह नहीं हुआ तो करेगा ये खतरनाक काम! सुन कर भगवान भी कांप जाएंगे

क्या है VSHORADS?

बता दें कि, VSHORADS, एक मानव-पोर्टेबल वायु रक्षा प्रणाली है। जिसे अनुसंधान केंद्र इमारत (आरसीआई) द्वारा अन्य डीआरडीओ प्रयोगशालाओं और भारतीय उद्योग भागीदारों के सहयोग से स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है। रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि मिसाइल में फीडबैक कंट्रोल सिस्टम (आरसीएस) और एकीकृत एवियोनिक्स सहित कई नई तकनीकों को शामिल किया गया है। साथ ही परीक्षणों के दौरान इसकी सटीक हमला करने की क्षमता साबित हुई है।

‘हमें भड़काया तो जो सोचा भी नहीं होगा’, ईरान के चेतावनी से थर्राया इजरायल! क्या नेतन्याहू की सेना दे पाएगी जवाब?

Tags:

DRDOIndia newsIndian Armyindianewslatest india newsNewsindiarajnath singhtoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT