India News (इंडिया न्यूज), Driver Dragged: दिल्ली के कंझावला कांड ने पूरे दिल्ली को हिल्ला कर रख दिया था। इस घटना में कार सवार लोगों ने लड़की को 13 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तक घीसीटता रह गया। एक बार फिर से कुछ ऐसा हीं मामला दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले के महिपालपुर इलाके से सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होना शुरु हो गया है। जिसमें तेज रफ्तार से गुजरती कार के साथ एक शख्स कई किलोमीटर तक घीसटता नजर आ रहा है। पहले शख्स कार की गेट से लटकता नजर आया। वहीं कुछ दूर के बाद वो कार के पिछले चक्के में फंसकर घसीटता रहा। बाद में कार से अलग होकर सड़क पर बुरी तरह जख्मी हालत में नजर आया।

  • दक्षिण-पश्चिम जिले के महिपालपुर इलाके की घटना
  • कभी गेट तो कभी चक्के से लटकता रहा शख्स

पुलिस ने दी जानकारी

इस मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना बीते रात (मंगलवार) की है। यह घटना वसंतकुंज नार्थ थाने के महिपालपुर इलाके की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि बीते रात लगभग साढ़े ग्यारह (11:30) बजे पीसीआर को इस घटना को लेकर कॉल आई। जिसके बाद पुलिस की टीम दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले एनएच-8 रोड के सर्विस लेन पर पहुंची। वहां एक शख्स बुरी तरीके से घायल अवस्था में पड़ा था। जांच के दौरान उसे मृत पाया गया। जिसके बाद उसकी डेड बॉडी को कब्जे में ले लिया गया। वहीं इस घटना में धारा 302/201 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामले की जांच जारी

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान 43 साल के बिजेंद्र के रूप में की गई है। बिजेंद्र फरीदाबाद का रहना वाला बताया जा रहा है, जो कि पेशे से ड्राइवर था। अभी यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वायरल वीडियो इसी टैक्सी ड्राइवर का हो सकता है। मामले की जांच अभी की जा रही है।

Also Read: