Dusu Election Result 2025 Latest Updates: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (Delhi University Students Union) के चुनाव परिणाम पर राजधानी ही नहीं बल्कि देशभर की नजरें टिकी हुई हैं. बताया जा रहा है कि मतों की गिनती शुरू हो चुकी है और कुछ घंटों के बाद ही परिणाम सामने आ जाएगा. गुरुवार को हुए DUSU चुनाव की गिनती शुक्रवार सुबह से जारी है. जानकारों की मानें तो इस बार भी सभी सीटों पर मुख्य मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) के बीच ही है. कुछ सीटों पर वामदल जरूर टक्कर दे सकते हैं, लेकिन जीत की संभावना नहीं के बराबर है.
किसी तरह का कोई बवाल नहीं हो, इसलिए मतगणना स्थल पर पुलिस का सख्त पहरा है.
इस बार भी चुनाव में मुख्य मुकाबला ABVP और NSUI प्रत्याशियों के बीच ही है.
अभी रुझान तो सामने नहीं आए हैं, लेकिन हर राउंड की काउंटिंग के बाद ABVP और NSUI के बीच कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, 20 राउंड के बाद DUSU Result जारी होंगे.
कौन-कौन और किस किस पर उम्मीदवार
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (Delhi University Students Union) के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें आर्यन मान (ABVP), जोसलिन नंदिता चौधरी (NSUI), अंजलि (SFI, AISA) और उमांशी लांबा (निर्दलीय, हनुमान बेनीवाल का समर्थन) उम्मीदवार हैं. इसके अलावा अनुज कुमार, दिव्यांशु सिंह यादव, राहुल कुमार, योगेश मीणा और अभिषेक कुमार हैं.
एनएसयूआई प्रत्याशी
अध्यक्ष – जोसलिन नंदिता चौधरी 480
उपाध्यक्ष – राहुल झांसला 931
सचिव – कबीर 466
संयुक्त सचिव- लवकुश भड़ाना 733
एबीवीपी प्रत्याशी
अध्यक्ष – आर्यन मान 1073
उपाध्यक्ष – गोविंद तंवर 954
सचिव – कुणाल चौधरी 1123
संयुक्त सचिव- दीपिका झा 767
मतगणना के लिए 8 टेबल
स्टेडियम के मल्टीपर्पज हॉल के बेसमेंट में मतगणना होगी. मतगणना के लिए 8 टेबल हैं. ईवीएम अभी स्ट्रांग रूम से निकालकर रखी गई है.
कितना हुआ मतदान?
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) 2025 के लिए चुनाव 18 सितंबर को हुआ था. इस बार 39.45 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. इस दौरान 1,33,412 में से कुल 52,635 वोट डाले गए.