नई दिल्ली।(Turkiye-Syria Earthquake Live) तुर्किए और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप को लेकर PMO में बैठक के बाद NDRF की 2 टीमों को तुर्किए की मदद रने के लि रवाना रवाना किया गया है। इन दोनों देशों में सोमवार को आए भूकंप में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। मौत का जो आंकड़ा 5 से शुरू हुआ था, ताजा जानकारी के मुताबिक, अब वो 4 हजार 900 तक पहुंच गया है।भारत से 89 लोगों की मेडिकल टीम भी तुर्केिए के लिए रवाना हुई है।
इस भयानक भूकंप के बाद तुर्किए में 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, मंगलवार को भी तुर्किए में भूकंप के झटके महसीस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई है।
Turkiye-Syria Earthquake(Picture Source-DW)
सीरिया-तुर्किए में भूकंप से जान गवाने वाले लोगों के निधन पर दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों ने दुख जताया है। इसी कड़ी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वह संकट की इस घड़ी में तुर्किए और सीरिया की मदद करने के लिए के लिए तैयार हैं। दोनों देशों में आए इस विनाशकारी भूकंप को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान से फोन पर बात की है और बाइडेन ने राष्ट्रपति इरदुगान को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया है।
तुर्किए के उप राष्ट्रपति फुअत ओकटे ने बताया कि ऐसी आपदा 100 साल में एक बार आ सकती है। इस विनाशकारी भूकंप से भविष्य में मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है इसके लिए देश को तैयार रहना चाहिए।