Hindi News / Indianews / Economic Survey 2024 A Big Disclosure Was Made In The Economic Survey The Real Reason Behind The Rising Prices Of Onion And Tomato Came To The Fore566216

आर्थिक सर्वेक्षण में हुआ बड़ा खुलासा, सामने आई प्याज-टमाटर के महंगे होने की असली वजह

Economic Survey 2024: केंद्र सरकार की तरफ से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार (22 जुलाई) को लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 पेश किया। इस सर्वेक्षण में वित्त वर्ष 2023-24 के आर्थिक प्रदर्शन का विस्तृत विश्लेषण दिया गया।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Economic Survey 2024: केंद्र सरकार की तरफ से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार (22 जुलाई) को लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 पेश किया। इस सर्वेक्षण में वित्त वर्ष 2023-24 के आर्थिक प्रदर्शन का विस्तृत विश्लेषण दिया गया। सर्वेक्षण के अनुसार देश की अर्थव्यवस्था का विस्तार जारी है। वहीं वास्तविक रूप से वित्त वर्ष 2024 में जीडीपी में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है। इस सर्वेक्षण में प्याज और टमाटर के महंगे होने की भी चर्चा की गई है।

खाद्य पदार्थों के बढ़े दाम

केंद्र सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 में कहा गया है कि खराब मौसम, जलस्तर कम होने और फसल खराब होने की वजह से कृषि उत्पादन प्रभावित हुआ है। जिसकी वजह से पिछले दो वर्षों में खाद्य पदार्थों के दाम बढ़े हैं। फसल के लिए प्रतिकूल मौसम के कारण सब्जियों और दालों का उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक पर आधारित खाद्य मुद्रास्फीति में 3.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह वित्त वर्ष 2012 में 6.6 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 2013 में 6.6 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2014 में 7.5 प्रतिशत हो गई।

अपने ही सीनियर को पछाड़ योगी आदित्यनाथ ने टॉप 10 पावरफुल नेताओं में हुए शामिल, UP के सीएम का जलवा देख दंग रह गए लोग

Economic Survey 2024

Prajwal Revanna के भाई सूरज को मिली राहत, इस खौफनाक मामले में दी सशर्त जमानत

क्या है प्याज-टमाटर की कीमतों में वृद्धि के कारण?

बता दें कि, आर्थिक सर्वेक्षण 2024 के अनुसार जुलाई 2023 में मौसमी परिवर्तन, सफेद मक्खी के संक्रमण जैसी विभिन्न फसल बीमारियों ने भी कृषि उत्पादन को प्रभावित किया है। वहीं, देश के उत्तरी हिस्से में मानसून की बारिश के समय से पहले आने और विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादन में व्यवधान के कारण टमाटर की कीमतों में वृद्धि हुई है। सरकार ने प्याज की बढ़ी कीमतों पर कहा है कि प्याज की कीमतों में वृद्धि कई कारकों की वजह से हुई है। जिसमें पिछले फसल सीजन के दौरान बारिश के कारण रबी प्याज की गुणवत्ता प्रभावित होना। खरीफ प्याज की बुवाई में देरी, खरीफ उत्पादन पर लंबे समय तक सूखे का असर और अन्य देशों द्वारा व्यापार संबंधी उपाय शामिल हैं।

Pooja Khedkar की मां पर कसा कानून का शिकंजा, इस मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Tags:

Economic Survey 2024India budgetindianewslatest india newsNewsindiaNirmala Sitharamantoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue