ADVERTISEMENT
होम / देश / Jharkhand: ईडी को हेमंत सोरेन के केस में मिला नया सबूत, इस तरह के बिल हुए बरामद

Jharkhand: ईडी को हेमंत सोरेन के केस में मिला नया सबूत, इस तरह के बिल हुए बरामद

BY: Rajesh kumar • LAST UPDATED : April 7, 2024, 1:45 pm IST
ADVERTISEMENT
Jharkhand: ईडी को हेमंत सोरेन के केस में मिला नया सबूत, इस तरह के बिल हुए बरामद

Hemant Soren

India News (इंडिया न्यूज),Jharkhand: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। उन पर 31 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की 8।86 एकड़ जमीन अवैध तरीके से हासिल करने का आरोप है। इस दावे को साबित करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अब उन रेफ्रिजरेटर और स्मार्ट टीवी के बिल मिल गए हैं जो उसी जमीन पर लगाए गए थे।

संघीय जांच एजेंसी को रांची के दो डीलरों से रेफ्रिजरेटर और स्मार्ट टीवी की रसीदें मिलीं, जिन्हें एजेंसी ने पिछले महीने 48 वर्षीय झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेता हेमंत सोरेन और चार अन्य के खिलाफ दायर आरोपपत्र में शामिल किया था। कर चुके है।

 केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP ने किया एक दिवसीय उपवास का आयोजन, विदेशों में भी कार्यक्रम

संतोष मुंडा ने क्या कहा?

31 जनवरी को ईडी ने कथित जमीन हड़पने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल रांची के होटवार की बिरसा मुंडा जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी के मुताबिक, दोनों गैजेट संतोष मुंडा के परिवार के सदस्यों के नाम पर खरीदे गए थे, जिन्होंने एजेंसी को बताया था कि वह 14 साल से हेमंत सोरेन की 8।86 एकड़ जमीन की देखभाल कर रहे थे।

ईडी को मिले सबूत

ईडी ने दावा किया कि जमीन बाद में कुछ व्यक्तियों को बेच दी गई, लेकिन सोरेन ने उन्हें बेदखल कर दिया और 2010-11 में जमीन पर नियंत्रण हासिल कर लिया। एजेंसी ने कहा कि मुंडा के बेटे के नाम पर फरवरी 2017 में एक रेफ्रिजरेटर खरीदा गया था, जबकि उनकी बेटी के नाम पर नवंबर 2022 में एक स्मार्ट टीवी खरीदा गया था, हालांकि ये दोनों चीजें वहां खरीदी गईं जहां जमीन रांची में स्थित है। ईडी ने कहा, यह स्पष्ट है कि संतोष मुंडा और उनका परिवार इस संपत्ति पर रह रहा था।

हेमंत सोरेन ने क्या कहा?

कथित भूमि घोटाला मामले में गिरफ्तार झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार 5 फरवरी को बीजेपी और ईडी को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर वे उन्हें रांची में 8।5 एकड़ जमीन का मालिक बताते हुए कोई रिकॉर्ड पेश कर दें तो वह चले जाएंगे।

Karnataka News: बीएमसीआरआई के दर्जनों छात्र हुए बीमार, कई स्‍टूडेंट्स में हैजा की पुष्टि

Tags:

BJPEDhemant sorenindianewsJharkhandइंडिया न्यूजईडीझारखंडबीजेपीहेमंत सोरेन

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT