Hindi News / Indianews / Ed Raids On 32 Locations In Jharkhand Matter Related To Excise Scam In Chattisgarh

ED Raids: झारखंड में 32 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, राज्य के वित्त मंत्री सहित कई नेता और व्यपारियों के घर पहुंची ED की टीम

India News (इंडिया न्यूज़), ED Raids, रांची: झारखंड में ईडी ने एक बार फिर बड़ी रेड की है। हालांकि इस बार मामला झारखंड के किसी घोटाले में नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले से जुड़ा है। छत्तीसगढ़ में हुए इस घोटाले की आंच अब झारखंड तक पहुंच गई है। आज सुबह-सुबह ईडी की टीमों ने […]

BY: Roshan Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), ED Raids, रांची: झारखंड में ईडी ने एक बार फिर बड़ी रेड की है। हालांकि इस बार मामला झारखंड के किसी घोटाले में नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले से जुड़ा है। छत्तीसगढ़ में हुए इस घोटाले की आंच अब झारखंड तक पहुंच गई है। आज सुबह-सुबह ईडी की टीमों ने राज्य में कम से कम 32 ठिकानों पर छापा मारा। रांची, धनबाद, देवघर, दुमका, गोड्डा सहित पूरे राज्य में छापेमारी की कार्रवाई देखने को मिली।

  • भाजपा के पूर्व विधायक के घर भी छापा
  • छत्तीसगढ़ में भी कई जगह छापेमारी
  • योगेंद्र तिवारी के कई ठिकानों पर रेड

झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, उनके बेटे बेटे रोहित उरांव, नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह के घर ईडी पहुंची। वही शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से संबंधित कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। रामेश्ववर उरांव के घर के बाहर काफी गर्म महौल बना हुआ है। झारखंड के गिरिडीह में पूर्व भाजपा विधायक निर्भय शाहाबादी के आवास पर छापा पड़ा।

राणा सांगा पर बयान से भयंकर बवाल, बुलडोजर लेकर सपा सांसद के घर पहुंचे करणी सेना के हजारों कार्यकर्ता, पुलिस की फूल गई सांसें

ED Raids

दुमका में 5 ठिकानों पर छापा

झारखंड के बड़े शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छामेमारी की कार्रवाई चल रही है। योगेंद्र तिवारी के दुमका के गिलानपाड़ा चौक स्थित व्यावसायिक कार्यालय, टाटा शोरूम चौक पर अवस्थित तनिष्क शोरूम, खिजुरिया में तिवारी Automobile व कुम्हार पाड़ा में रहने वाले उसके सहयोगी पप्पू शर्मा और अनिल सिंह के घर समेत पांच ठिकानों पर ईडी ने रेड की है। सुबह 7 बजे ईडी की टीम इन जगहों पर पहुंची।

धनबाद में दो जगहों पर रेड

देश की कोयला राजधानी धनबाद पर दो जगहों पर छापेमारी करने के लिए ईडी की टीमें पहुंची। ईडी की टीम ग्रेवल कॉलोनी बेकारबांध में संतोष मंडल और एक अन्य के यहां पहुंच कर तलाशी कर रही है। दोनों लोग शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से जुड़े हुए है।

कांग्रेस नेता के घर छापा

देवघर में भी योगेंद्र तिवारी और उसके सहयोगियों के कई ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है। देवघर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्नम संजय और पंडित बीएन झा पथ स्थित अभिषेक आनंद झा के घर पर ईडी की रेड हुए।

यह भी पढ़े-

Tags:

chhattisgarh liquor scamChhattisgarh NewsEd RaidRaipur Newsछत्तीसगढ़ न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue