संबंधित खबरें
गूगल मैप्स के सहारे कार में सफर कर रहे थे 3 लोग, अधूरे फ्लाईओवर में जा घुसी गाड़ी, फिर जो हुआ…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम
शरद पवार, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत का क्या होगा राजनीतिक भविष्य? दोबारा राज्यसभा जाने के रास्ते हुए बंद
60 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी फिर भी कैसे जीत गई BJP? सपा उम्मीदवार की जमानत हो गई जब्त, अखिलेश नोंचने लगे अपना माथा
बाला साहेब की विरासत को मिट्टी में मिला गए उद्धव ठाकरे, कांग्रेस-एनसीपी से गठबंधन पर अपनी हिंदूवादी विचारधारा को लगाया दांव पर, क्या अब कर पाएंगे वापसी?
‘मां मैं जल्द आ जाऊंगा…’, मौत से दो दिन पहले अपनी बूढी से कांस्टेबल ने किया था ये वादा, लेकिन दे गया दगा
इंडिया न्यूज, Twitter News । एलन मस्क ने ट्विटर (Elon Musk Reply Viral on Twitter) पर स्पैम अकाउंट्स को लेकर सवाल उठाए। जिसके बाद ट्विटर के सीईओ ने सफाई के तौर पर एक के बाद एक 15 ट्वीट किए। दोनों की बातचीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने इन 15 ट्वीट के जरिए स्पैम अकाउंट्स पर ट्विटर का पक्ष रखा। अपने मैसेज में पराग ने कहा कि ट्विटर इस समस्या को लेकर काफी गंभीरता से काम कर रहा है।
Let’s talk about spam. And let’s do so with the benefit of data, facts, and context…
— Parag Agrawal (@paraga) May 16, 2022
पराग अग्रवाल ने स्पैम अकाउंट्स की परिभाषा देते हुए बताया कि जो अकांउट फर्जी या फेक होते हैं उन्हें स्पैम अकाउंट्स कहा जाता है। यह अकाउंट किसी कंपनी या व्यक्ति द्वारा बनाए हो सकते हैं या फिर ऑटोमेटेड तरीके से बनाए गए हो सकते हैं।
First, let me state the obvious: spam harms the experience for real people on Twitter, and therefore can harm our business. As such, we are strongly incentivized to detect and remove as much spam as we possibly can, every single day. Anyone who suggests otherwise is just wrong.
— Parag Agrawal (@paraga) May 16, 2022
पराग ने अपने पहले ही ट्वीट में कहा कि वो आज स्पैम और फेक ट्वीट के बारे में खुलकर बात करेंगे। पराग ने लिखा कि स्पैम और फेक अकाउंट्स ट्विटर चलाने वालों के लिए दिक्कत पैदा करते हैं। इससे ट्विटर और बिजनेस को भी नुकसान होता है। जिसके लिए ट्विटर ने सख्त कदम उठाए हैं। पराग ने कहा कि हम हर रोज ज्यादा से ज्यादा स्पैम अकाउंट्स की पहचान कर उन्हें हटा रहे हैं। ट्विटर के सीईओ ने कहा कि ट्विटर स्पैम अकाउंट्स को हटाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है।
पराग ने कहा कि स्पैम को सिर्फ किसी व्यक्ति द्वारा बनाया या ऑटो जनरेट नहीं मान सकते। कुछ फेक अकाउंट्स ऐसे भी हैं जो किसी इंसान ने बनाए हों और उसमें ऑटोमेशन का प्रयोग हो रहा है। कुछ अकाउंट्स किसी कैंपेन को आगे बढ़ाने के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं। जिन्हें पहचानने में मुश्किल आती है। इसके लिए हम किसी एक तरीके पर निर्भर नहीं रह सकते।
ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने कहा कि हम हर रोज 5 लाख से ज्यादा स्पैम अकाउंट्स को सस्पेंड कर रहे हैं। हर सप्ताह लाखों से ज्यादा अकाउंट्स वैरिफिकेशन पास नहीं करने के चलते लॉक किया जा रहा है। ट्विटर पर कई अकाउंट्स ऐसे भी हैं जो रियल होते हैं, लेकिन फर्जी की कैटेगिरी में आ जाते हैं। पराग ने इसके बाद भी कई ट्वीट कर ये बताने की कोशिश की ट्विटर स्पैम अकाउंट्स हाटने के लिए क्या कर रहा है।
इस दौरान ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने पराग के इस थ्रेड का रिप्लाई किया और टट्टी लिख दिया। आप खुद ही देखिए कि मस्क ने क्या रिप्लाई किया।
💩
— Elon Musk (@elonmusk) May 16, 2022
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था। जिसके बाद मस्क ने पूछा था कि ट्विटर पर स्पैम अकाउंट्स कितने हैं इसकी पुख्ता जानकारी अभी नहीं मिली है। ट्विटर ने बताया था कि स्पैम अकाउंट्स की संख्या 5 प्रतिशत से कम है।
Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : कश्मीर रेंज के आईजी ने की अपील, कहा-कश्मीर छोड़कर न जाए कोई कश्मीरी हिंदू, सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.