India News (इंडिया न्यूज), Elon Musk Threat To British PM Starmer Position: अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कुर्सी संभाली भी नहीं है और पहले ग्रीनलैंड, पनामा कनाल और कनाडा पर अमेरिका के कब्जे की बात छेड़ कर वबाल मचा दिया है। ट्रंप को ये ताकत मिल रही है अपने एक करीबी दोस्त से। ये दोस्त और कोई नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क हैं। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का काम तमाम करने के बाद अब एलन की नजर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर (Keir Starmer) पर आकर टिक गई और अब उनके साथ भी अजीबो-गरीब चीजें होनी शुरू हो गई हैं।
दरअसल, अब एलन मस्क की नजर ब्रिटेन की राजनीति पर टिक गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर की कुर्सी खतरे में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन मस्क, स्टार्मर को हटाने के लिए पहले ही साजिश कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने कुछ खास लोगों के साथ पूरा सीक्रेट प्लान भी तैयार कर लिया है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कुछ समय पहले ही जर्मनी की एक अप्रवासी विरोधी पार्टी का समर्थन करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का इस्तीफा मांगा था। उधर एलन मस्क ने दावा किया गया था कि ब्रिटेन में स्टार्मर की वजह से पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग चल रहा है।
Elon Musk On British PM Starmer: ब्रिटिश पीएम के खिलाफ एलन मस्क
ये गैंग ब्रिटेन की नाबालिक बच्चियों को फंसाकर उनके साथ गलत काम करता है। एलन का कहना है कि 2008 से 2013 के बीच डायरेक्टर ऑफ पब्लिक प्रॉसिक्यूशन होने के नाते स्टार्मर ने ग्रूमिंग गैंग पर एक्शन नहीं लिया था। बता दें कि एलन मस्क के भड़कने के बाद विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी ने इंग्लैंड में बच्चों के खिलाफ दशकों से चल रहे यौन अपराधों की राष्ट्रीय जांच की मांग की थी।