Hindi News / Indianews / Encounter Between Security Personnel And Maoists In Bastar Seven Naxalites Killed

Encounter in Bastar: बस्तर में सुरक्षाकर्मियों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, 12 नक्सली मारे गए-Indianews

India News (इंडिया न्यूज), Encounter in Bastar: चुनावी माहौल के बीच बीजापुर जिले के जंगलों में आज (शुक्रवार) सुरक्षाकर्मियों और माओवादियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। जिसमें 12 से अधिक नक्सली मारे गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों की एक टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान सुबह गंगालूर क्षेत्र के पीडिया गांव के पास […]

BY: Shanu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Encounter in Bastar: चुनावी माहौल के बीच बीजापुर जिले के जंगलों में आज (शुक्रवार) सुरक्षाकर्मियों और माओवादियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। जिसमें 12 से अधिक नक्सली मारे गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों की एक टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान सुबह गंगालूर क्षेत्र के पीडिया गांव के पास नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।

नक्सल विरोधी अभियान

इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ कई घंटों से चल रही है। जिसके बाद सुरक्षा बलों द्वारा मौके से सात से अधिक नक्सलियों के शव को बरामद किया गया। जबकि हताहतों की संख्या दोहरे अंक तक बढ़ने की संभावना है। अधिकारी ने कहा कि एक हजार से अधिक सुरक्षा बलों की एक विशाल अंतर-जिला टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली है। जिसमें कोबरा, स्पेशल टास्क फोर्स, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवान शामिल हैं। उन्होंने बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों के विभिन्न शिविरों से शुरुआत की और पिडिया जंगलों के विभिन्न स्थानों पर माओवादियों के साथ उनका आमना-सामना हुआ।

राणा सांगा पर बयान से भयंकर बवाल, बुलडोजर लेकर सपा सांसद के घर पहुंचे करणी सेना के हजारों कार्यकर्ता, पुलिस की फूल गई सांसें

Encounter in Bastar

Survey on Kashi: पीएम मोदी के राज में वाराणसी का इंफ्रास्ट्रक्चर कितना बदला, जानें जनता की राय

अधिकारी ने दी जानकारी

अधिकारी ने कहा कि जब सुरक्षाकर्मियों की टीमें एक जगह जुटेंगी, तभी मारे गए माओवादियों की सही संख्या पता चल सकेगी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जवान सुरक्षित हैं और कड़ा प्रहार कर रहे हैं। 16 अप्रैल को सुरक्षा बलों ने कांकेर जिले के एक मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया था। जबकि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में एक अन्य मुठभेड़ में दस नक्सली मारे गए थे।

Tags:

India newsMaoistsNaxalitesइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue