EPFO: वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। EPFO ने बैठक में कर्मचारी भविष्य निधि पर 2022-23 के लिए 8.15 प्रतिशत की ब्याज दर तय की है। मार्च 2022 में ईपीएफओ ने अपने करीब पांच करोड़ अंशधारकों के लिए 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को घटाकर चार दशक के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत कर दिया था। यह 2020-21 में 8.5 प्रतिशत था।
यह 1977-78, के बाद सबसे कम था, जब EPF ब्याज दर 8 प्रतिशत थी। EPFO के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय CBT ने मंगलवार को अपनी बैठक में 2022-23 के लिए ईपीएफ पर 8.15 प्रतिशत ब्याज देने का फैसला किया है। सीबीटी ने 2020-21 के लिए ईपीएफ जमा पर 8.5 प्रतिशत ब्याज दर का फैसला मार्च 2021 में किया था।
कब आएगी खाते में ब्याज
CBT की ओर से EPF में जमा पर वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दी जाने वाली ब्याज दर के निर्णय को वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। जैसी ही इसे मंत्रालय से मंजूरी मिल जाती है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज को पूरे देशभर में मौजूद पांच करोड़ ईपीएफ सब्सक्राइबर्स के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। बता दें, ईपीएफओ सरकार की मंजूरी मिलने के बाद ही अपने सब्सक्राइबर्स के खाते में ब्याज को क्रेडिट करता है।
Also Read
- BJP Poster On Savarkar: राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने लगाया पोस्टर, लिखा- हम सभी सावरकर
- कर्नाटक के बीजेपी विधायक मदल विरुपाक्षप्पा रिश्वत मामले में गिरफ्तार, आवास से 7 करोड़ रुपये जब्त
- Petrol-Diesel Rate Today: कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, इन शहरों में बदलें बदले फ्यूल रेट