India News (इंडिया न्यूज),Indian Renaissance The Modi Decade: ‘द मोदी डिकेड’ पुस्तक का विमोचन नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है। गृह मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा कि आज यहां पर हमने एक पुस्तक का विमोचन किया है नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री काल के ये 10 साल साच अर्थ में एक युग के अंत करने वाले हैं और एक नए युग की शुरुवात करने वाले हैं। और जब भी भारत का इतिहास लिखा जाएगा ये मोदी के 10 साल के शासन को मोदी जी के कटु से कटु आलोचक ने भी स्वर्णिम अक्षरों से ही लिखना पड़ेगा। ऐसा मेरी धवर्ण मान्यता है।
गृह मंत्री ने आगे कहा कि जब 2014 में अस्थिरता के युग से भारत की जनता ने देश को एक नए युग के अंदर प्रवेश करा तीन दशक के बाद एक स्थिर सरकार दी और पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण चारो ओर से भारतीय जनता पार्टी को बिजयी बनाया। लद्दाख की सीट भी भारतीय जनता पार्टी जीती , कन्या कुमारी , द्वारका, आसाम हर तरफ से हम जीते। एक तरह से संपूर्ण जीत हुए। पपरंतु गार्जियन अखबार में किसी एक सज्जन ने बहुत सटीक अवलोकन दिया था उन्होंने कहा था आजादी से भारत को 15 अगस्त 1947 में मिल गई थी। परन्तु अंग्रेजियत से भारत को आजादी 2014 में मिली है। वो मोदी जी के आने के बाद मिली है। उन्होंने कहा कि आज से भारत के स्वतंत्रता का युग शुरू हुआ है।
अमित शाह ने PM Modi के विकसित भारत के रोड मैप का किया खुलासा
अमित शाह ने आगे कहा कि मोदी जी के जीतने के बाद जो 10 साल गए हैं उसने गार्जियन अखबार के वो लेखक को सच्चा साबित कर दिया है। 10 साल के बाद अनेक प्रकार के अनेक सेक्टरों में सुधार भी हुए हैं।और सेक्टर को गती भी मिली है। हर सेक्टर का साइज और स्केल कई गुना बढ़ाने का काम मोदी जी ने किया है। कभी कोई विचार नहीं कर सकता था कि दुनिया की सबसे बड़ी महामारी कोरोना आए और कोई तैयारी के बेगैर कोरोना का प्रबंधन भारत करे इसका कोई सोच नहीं सकता।
अमित शाह ने आगे कहा कि उस वक्त मै मोदी जी के साथ काम करता था। उस वक्त दुनिया भर के पंडित जब कोरोना आया तो अपने देश की चिंता करे बैगेर वो हमारी चिंता करते थे कि भारत क्या करेगा। और वो सही भी थे हमारे लिए चिंतित थे। परंतु टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके 130 करोड़ की जंता को टीका देने से लेकर टीका का सर्टिफिकेट देने की प्रक्रिया इस तरह से हुई कि किसी को मालूम ही नहीं हुआ सबसे कम नुकसान में हम बाहर आ गए।
वैक्सीन भी हमारे यहां सबसे पहले बना क्योंकि वैक्सीन बनने का प्रयास सबसे पहले हमारे यहां हुआ। और 100 देशों में वैक्सीन हमने भेजा भी और हमारा जो उपनिषदों का वाक्य है कि संकुचित विचार नहीं होना चाहिए।’वसुधैव कुटुंबकम’ पूरी दुनिया को अपना परिवार मानना चाहिए। इसे चरितार्थ करने का काम मोदी शासन ने किया है।
अमित शाह ने आगे कहा कि विकास को मोदी जी ने जन आंदोलन बनाया। विकास सरकारी फाइलों में इधर-उधर घूमता रहता था। उन्होने कहा कि अगर 130 करोड़ लोग एक कदम चलते हैं तो देखने में तो ऐसा लगता है कि एक कदम चले हैं मगर 130 करोड़ लोग एक दिशा में एक कदम चलते हैं तो देश 130 करोड़ कदम आगे बढ़ता है। इसको नरेंद्र मोदी ने पहचाना।
अपने भाषण में शाह ने आर्थिक प्रगति, सामाजिक सुधार, कोविड-19 महामारी के लिए सफल प्रतिक्रिया और विभिन्न कल्याणकारी पहलों का हवाला देते हुए पिछले एक दशक में भारत के परिवर्तन पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पीएम मोदी सरकार ने भारत के राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक परिदृश्य को नया आकार दिया है, जिसने देश को 2014 में दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से ऊपर उठाकर आज पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है। शाह ने आगे कहा कि भारत के इतिहास को तीन प्रमुख चरणों में विभाजित करने की आवश्यकता होगी: स्वतंत्रता से पहले और बाद में, आपातकाल से पहले और बाद में, और मोदी युग से पहले और बाद में। गृह मंत्री ने मोदी के नेतृत्व को एक परिवर्तनकारी काल बताया, जो भारत के अतीत के कुछ सबसे निर्णायक क्षणों के बराबर है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मोदी के आलोचक भी अंततः सत्ता में उनके दशक के महत्व को पहचानेंगे।
अमित शाह ने आगे कहा कि 2027 में हम दुनिया के तीसरे नंबर के अर्थव्यवस्था बन जाएंगे।एक लंबा रोड मैप भी पीएम मोदी ने दिया है।2025 में भारत का पहला क्रू मिशन गगनयान, 2027 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना। 2030 तक 206 मिलियन डॉलर EV मार्केट का टारगेट, 2030 तक 300 मिलियन डॉलर बायो इकोनॉमी का टारगेट,2030 तक एक ट्रिलियन का एक्सपोर्ट का लक्ष्य,2035 तक स्पेस में अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करना, 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करना, 2040 में ‘मैन ऑन मून’ चंद्रमा पर मनुष्य पहुंचाने का मिशन और 2047 में पूर्ण रूप से विकसित भारत का विजन।
अमित शाह ने आगे कहा कि ये 10 वर्ष के निव डालने का ये कार्यकम 25 साल बाद हमारे आजादी के लिए बलिदान देने वाले हमारे आजादी के शूरवीरों ने जो कल्पना करी थी वो कल्पना का भारत होगा।दुनिया में भारत का दबदबा होगा।
चौथे टी-20 मैच से पहले भारतीय टीम ने ली राहत की सांस, फिट हुआ मैच विनर, किसको किया जाएगा बाहर?
महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ा कदम, 38 महिलाओं को सिलाई मशीन की वितरित: अब घर बैठे कर सकेंगी काम
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.