संबंधित खबरें
इस देश में भंग किया संसद, दुनिया भर में मचा हंगामा; 23 फरवरी को हाने वाला है कुछ बड़ा
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी से Manmohan Singh के लिए क्या मांग लिया ? सुन दंग रह गए लोग
'वह मेरे मित्र, दार्शनिक और…'सोनिया गांधी ने Manmohan Singh को याद करते हुए कही ये बात, भावुक हो गए लोग
खुल गया उस रात का काला राज! निकिता ने ऐसा क्या कहा था कि सुन टूट गया था अतुल, डिटेल जान पुलिस का भी ठनका माथा
संयोगों के शहंशाह मनमोहन सिंह ने बदला भारत
पिता की तरह गुणी हैं मनमोहन सिंह की तीनों बेटियां, कर चुकी हैं ऐसे बड़े-बड़े कारनामे, सुनकर नहीं होगा यकीन
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Experts Alert On Omicron देश में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है। केरल कोविड विशेषज्ञ समिति के सदस्य डॉक्टर टीएस अनीश ने देश के कई राज्यों में ओमिक्रॉन के बढ़ते केसोें को देखते सतर्क रहने की सलाह देने के साथ ही कहा है कि अगले दो से तीन हफ्ते में देश में नए वैरिएंट की संख्या लगभग 1000 तक पहुंच सकती है। वैश्विक हालात को देखते हुए उन्होंने यह चेतावनी दी है। अब तक देश में ओमिक्रॉन के केस 391 हो चुके हैं। वहीं 124 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। डॉक्टर अनीश का कहना है कि दो माह में देश में ओमिक्रॉन के केस एक मिलियन तक पहुंच सकते हैं
Read More : Omicron Effect हरियाणा में आज रात से नाइट कर्फ्यू
हैदराबाद में केआईएमएस के निदेशक डॉक्टर सांबित ने भी ओमिक्रॉन को गंंभीरता से लेने की सलाह दी है। उनका कहना है कि जनवरी के अंत तक कोविड के मामलों में बढ़ोतरी की उम्मीद है, क्योंकि हम दुनिया से अलग नहीं हैं। डॉक्टर सांबित ने कहा है कि दुनिया वर्तमान में जिस चीज का सामना कर रही है, हम भी उसी का सामना करेंगे। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि इस बार हमारे देश में गंभीर रोगियों की संख्या ज्यादा नहीं होगी। यह पहले बहुत ज्यादा थी।
आईआईटी कानपुर के पद्मश्री प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा है कि ओमिक्रॉन से बचाव की तैयारी हमें खुद ही करनी होगी। उन्होंने कहा कि अब तक सामने आए डाटा के अनुसार यह कहा जा सकता है कि जिन लोगों की इम्युनिटी पावर मजबूत रही है उन पर इस वैरिएंट का असर कम देखने को मिला है।
वहीं जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर रही है वे इसके प्रभाव में ज्यादा आए हैं। मणीन्द्र के मुताबिक बचाव का केवल यही तरीका है कि लोग भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और मास्क लगा कर रखें। उन्होंने कहा, जिहोंने अब तक वैक्सीन की खुराक नहीं ली है वे जल्द वैक्सीन ले लें। (Omicron Update)
महाराष्ट्र में अब ओमिक्रॉन के केस 110 से ज्यादा हो गए हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली दूसरे नंबर पर है जहां कल सुबह तक 67 केस थे। उत्तराखंड, लद्दाख और चंडीगढ़ में भी ओमिक्रॉन का एक-एक मामला सामने आ चुका है।
आंध्र प्रदेश और यूपी में अब तक ओमिक्रॉन के दो-दो, जम्मू-कश्मीर और बंगाल में तीन-तीन, ओडिशा और हरियाणा में अब तक चार-चार मामले सामने आए हैं। इसी तरह केरल में 27 राजस्थान में 22, गुजरात में 30, कर्नाटक में 31, तमिलनाडु में 34, और तेलंगाना में 38 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी सबसे अधिक है। अब तक इस राज्य में नए वैरिएंट के करीब 50 मरीज ठीक हो चुके हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.